टी-20 विश्व कप: बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में लगाया अर्धशतक
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने जीत के लिए मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही बाबर की पारी
बाबर ने आज टिककर बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 30वां अर्धशतक 38 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने पहले विकेट के लिए रिजवान के साथ मिलकर 105 रनों की साझेदारी की। बाबर ने 42 गेंदों में सात चौकों की मदद से 53 रन बनाए। वह ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डेरिल मिचेल को कैच दे बैठे। हालांकि, उन्होंने अपनी पारी से टीम की जीत में अहम योगदान दे दिया।
इस विश्व कप में बाबर ने लगाया पहला अर्धशतक
बाबर ने मौजूदा टी-20 विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक लगाया है। उनका टी-20 विश्व कप में अब तक बेहद खराब प्रदर्शन रहा था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले मैच में 25 रन बनाए थे। इसके अलावा वह अपने शुरुआती चार मैचों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। उन्होंने इस मैच से पहले पांच पारियों में 7.80 की मामूली औसत से कुल 39 रन बनाए थे।
बाबर-रिजवान ने की विश्व कप में तीसरी शतकीय साझेदारी
बाबर और रिजवान ने 105 रन की साझेदारी की। यह टी-20 विश्व कप में इस जोड़ी की तीसरी शतकीय साझेदारी थी, जो अब टूर्नामेंट के इतिहास में किसी जोड़ी द्वारा सबसे अधिक है। इससे पहले बाबर-रिजवान की जोड़ी ने 2021 संस्करण में भारत और नामीबिया के खिलाफ शतकीय साझेदारी की थी। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर और रिजवान के बीच आठवीं शतकीय साझेदारी थी, जो इस संबंध में सबसे अधिक है।
शानदार रहा है बाबर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
बाबर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 2016 में अपना डेब्यू करने के बाद से अब तक उन्होंने 98 मैचों में लगभग 41.53 की औसत के साथ 3,323 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने अब तक दो शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते पाकिस्तानी हैं। इस प्रारूप में मोहम्मद रिजवान (2,620) दूसरे सर्वाधिक रन वाले पाकिस्तानी हैं।