
टी-20 विश्व कप 2028 में उतर सकती हैं 32 टीमें, ICC कर रहा विचार
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टी-20 विश्व कप 2028 में 20 की जगह 32 टीमों के भाग लेने की संभावना है। इससे पहले 2026 का टी-20 विश्व कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में फरवरी-मार्च के बीच खेला जाएगा। सिंगापुर में हुई ICC की वार्षिक आम बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि टूर्नामेंट में और टीमों को जोड़ा जाए। अब इसको लेकर विचार किया जा रहा है, जिससे विश्व कप का दायरा बड़ा और रोमांचक हो जाएगा।
रिपोर्ट
6 सदस्यीय वर्किंग ग्रुप बनाई गई
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, ICC की वार्षिक आम बैठक में टी-20 विश्व कप को 32 टीमों का टूर्नामेंट बनाने पर चर्चा हुई। इस विस्तार पर फैसला करने के लिए न्यूजीलैंड के रोजर ट्वोज की अगुवाई में 6 सदस्यीय वर्किंग ग्रुप बनाया गया है। इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के शीर्ष अधिकारी शामिल हैं। यह समूह क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों और बड़े टूर्नामेंटों की रूपरेखा पर विचार करेगा और अगले संस्करण में नई टीमों की संभावित भागीदारी तय करेगा।
इटली
इटली 2026 के टी-20 विश्व कप में खेलते हुए आएगी नजर
यह फैसला ऐसे समय आया है जब इटली क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार टी-20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया है। यूरोप क्वालीफायर से जो बर्न्स की टीम के साथ नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने भी टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की है। यह उपलब्धि यूरोपीय क्रिकेट के बढ़ते स्तर को दर्शाती है और इसी को ध्यान में रखते हुए ICC भविष्य में टी-20 विश्व कप में और टीमों को शामिल करने पर विचार कर रहा है।
वनडे
वनडे विश्व कप में नहीं बढ़ेंगी टीमें
50 ओवर के विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। 2027 का विश्व कप 14 टीमों का टूर्नामेंट होगा, जबकि पिछले 2 संस्करणों में केवल 10 टीमें खेली थीं। वहीं, वर्किंग ग्रुप टेस्ट खेलने वाले देशों को दो डिवीजनों में बांटने की योजना पर भी विचार करेगा। इसमें प्रोमोशन और रेलिगेशन की प्रणाली और फंड वितरण जैसे मुद्दों पर सहमति बनाना बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
रोमांचक
टी-20 विश्व कप और रोमांचक होने की उम्मीद
ICC टी-20 विश्व कप 2026 का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका के मैदानों पर होगा। इससे पहले 2024 में वेस्टइंडीज और USA में हुए टी-20 विश्व कप में युगांडा, कनाडा और USA क्रिकेट टीम ने पहली बार हिस्सा लिया था। USA ने सबको चौंकाते हुए सुपर-8 तक का सफर भी तय किया था। अब 2026 में इटली पहली बार इस मंच पर कदम रखेगी, जिससे टूर्नामेंट और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।