
टी-20 विश्व कप 2024: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराया, सुपर-8 में पहुंची टीम
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 26वें मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हरा दिया है। यह कीवी टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। अब उनका सुपर-8 में पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो गया है।
वेस्टइंडीज लगातार 3 मुकाबले जीतकर सुपर-8 में जगह बनाने में कामयाब रही है। वेस्टइंडीज की टीम भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद सुपर-8 में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी है।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और एक समय वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज 30 रन पर पवेलियन लौट गए थे।
शेरफेन रदरफोर्ड (68) की धमाकेदार पारी के कारण वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन का स्कोर बनाया।
जवाब में न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके लगे और वह इससे उबर ही नहीं पाई और पूरी टीम 136/9 का ही स्कोर बना पाई।
रिकॉर्ड
निकोलस पूरन ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन भले ही मुकाबले में 17 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
पूरन के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,914 रन हो गए हैं।
उन्होंने क्रिस गेल को रिकॉर्ड तोड़ा है। गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 1,899 रन बनाए थे। 1,611 रन के साथ मार्लन सैमुअल्स तीसरे स्थान पर हैं।
सर्वश्रेष्ठ
शेरफेन रदरफोर्ड ने बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर
रदरफोर्ड ने मुकाबले में 39 गेंद का सामना किया और 68 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 174.36 की रही।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने अकेले अपने दम पर वेस्टइंडीज की पारी संभाली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया।
रदरफोर्ड के करियर का यह दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने अब तक 15 मैच में 304 रन बनाए हैं।
पॉवरप्ले
पॉवरप्ले में वेस्टइंडीज ने बनाया तीसरा सबसे छोटा स्कोर
मैच में वेस्टइंडीज पॉवरप्ले में 4 विकेट खोकर सिर्फ 23 रन बनाने में सफल हो पाई थी। टी-20 विश्व कप में पहले 6 ओवर के दौरान यह उनका तीसरा सबसे छोटा स्कोर है।
साल 2012 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने पॉवरप्ले में 2 विकेट खोकर सिर्फ 14 रन बनाए थे।
उसी विश्व कप में एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने पहले 6 ओवर के दौरान 2 विकेट खोकर सिर्फ 20 रन बनाए थे।
जानकारी
ट्रेंट बोल्ट ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टी-20 विश्व कप में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से उमर गुल और लसिथ मलिंगा के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। तीनों खिलाड़ियों ने 5 बार 3 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
स्पिन
वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाजों ने पलट दिया मैच
वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाजों ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने ही पूरा मुकाबला पलट दिया।
गुडाकेश मोती ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च किए और 3 विकेट झटके। उनके अलावा अकील हुसैन ने 4 ओवर में 21 रन खर्च किए और 1 बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई।
मोती ने रचिन रविंद्र (10), केन विलियमसन (1) ओर डेरिल मिचेल (12) को अपना शिकार बनाया। हुसैन ने डेवोन कॉनवे (5) को आउट किया।
जानकारी
अल्जारी जोसेफ ने झटके 4 विकेट
अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी रेट 4.80 की रही। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ जोसेफ का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दूसरी बार 4 विकेट हॉल लिया है।