टी-20 विश्व कप 2024: वेस्टइंडीज ने सुपर-8 में USA को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2024 के 46वें मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सह मेजबान USA क्रिकेट टीम को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हरा दिया। यह वेस्टइंडीज की सुपर-8 में पहली जीत है, जबकि USA की दूसरी हार है। दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। USA की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में वेस्टइंडीज ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज ने ऐसे जीता मुकाबला
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और 3 रन के कुल स्कोर पर उसे पहली सफलता भी मिल गई। इसके बाद USA के लिए एंड्रीज गौस (29), नीतीश कुमार (20) ने साझेदारी निभाई, लेकिन बाद में कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 19.5 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने शाई होप (82*) और निकोलस पूरन (27*) की पारियों से 10.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
बेहद खराब रही USA की बल्लेबाजी
मैच में USA की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम की ओर से एंड्रीज गौस (29) और नीतीश कुमार (20) ने सर्वाधिक रन बनाए। इनके अलावा 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जबकि अन्य बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के बाद विकेट फेंककर पवेलियन लौट गए। यही कारण रहा कि टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 128 रन पर सिमट गई।
चेज और रसेल ने चटकाए 3-3 विकेट
वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। उन्होंने एरोन जोन्स (11), कोरी एंडरसन (7) और हरमीत सिंह (0) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 4 ओवर में केलव 19 रन खर्च किए। आंद्रे रसेल ने 3.5 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने स्टीवन टेलर (2), शैडली वैन शल्कविक (18) और सौरभ नेत्रवलकर (0) को आउट किया। अल्जारी जोसेफ ने 2 और गुडाकेश मोती ने 1 विकेट लिया।
होप ने जड़ा तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
मैच में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज होप ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। इसके अलावा यह उनका टी-20 विश्व कप और USA टीम के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा है। उन्होंने पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को जीत की पटरी पर ला दिया। वह 39 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद रहे।