टी-20 विश्व कप 2024: बारिश की भेंट चढ़ा इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला मुकाबला
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जब स्कॉटिश टीम ने 10 ओवर में 90 रन बना लिए थे और इसके बाद इंग्लैंड के सामने डक वर्थ लुईस (DLS) की बदौलत 10 ओवर में ही 109 रन का लक्ष्य मिला था।
हालांकि, लगातार हो रही बारिश के चलते मैच रद्द कर दिया गया।
मैच
स्कॉटलैंड की पारी के दौरान 2 बार देखने को मिला बारिश का खलल
स्कॉटलैंड ने जब 6.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 51 रन बना लिए थे तब बारिश ने अपना खलल डाला। इसके बाद मैच 10-10 ओवर का कर दिया गया।
स्कॉटलैंड ने अपने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 90 रन बना लिए थे और इंग्लैंड को DLS नियम के तहत 109 रन का पुनर्निर्धारित लक्ष्य मिला।
इसके बाद जोरदार बारिश के चलते मैच सम्भव नहीं हो पाया।
स्कॉटलैंड से जॉर्ज मुन्से (41*) और माइकल जोन्स (45*) नाबाद रहे।
साझेदारी
मुन्से और जोन्स ने की टी-20 विश्व कप में बड़ी साझेदारी
मुन्से 31 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके जोड़ीदार जोन्स ने 30 गेंदों में 4 चौको और 2 छक्के की बदौलत नाबाद 45 रन बनाए।
इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 90 रन की अटूट साझेदारी निभाई।
यह टी-20 विश्व कप के इतिहास में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की ओर से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
गेंदबाजी
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
मार्क वुड ने अपने 2 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 11 रन दिए।
जोफ्रा आर्चर भी कोई सफलता हासिल नहीं कर सके। उन्होंने अपने 2 ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किए। अनुभवी स्पिनर मोईन अली ने अपने 2 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 15 रन दिए।
आदिल राशिद सबसे महंगे साबित हुए। इस लेग स्पिनर ने अपने 2 ओवर में 26 रन दिए।
क्रिस जॉर्डन ने अपने 2 ओवर में बिना विकेट लिए 24 रन दिए।
तालिका
दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक
इस मैच के बारिश से धुलने के बाद ग्रुप-B में मौजूद इंग्लैंड और स्कॉटलैंड को 1-1 अंक मिले हैं।
इस ग्रुप से नामीबिया फिलहाल अंक तालिका में 2 अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
बता दें कि नामीबिया ने अपने पहले मैच में ओमान को क्रिकेट टीम को सुपर ओवर के जरिए हराया था। ओमान इस ग्रुप में आखिरी 5वें स्थान पर है।
इसी ग्रुप में मौजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अब तक कोई मैच नहीं खेला है।