एक विश्व कप के खराब प्रदर्शन ने बिगाड़े विराट कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े, जानिए कैसे
टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के साथ भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया है। खिताबी मुकाबले में उन्होंने 76 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। हालांकि, इस मैच से पहले उनका विश्व कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके चलते उनकी औसत में बड़ी गिरावट आई है। आइए उनकी विश्व कप से पहले और बाद की औसत पर नजर डालते हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 से नीचे गिरी औसत
टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले कोहली की इस प्रारूप में औसत 51.75 की थी, लेकिन विश्व कप के बाद इसमें गिरावट आ गई और अब यह 48.69 ही रह गई है। सितंबर 2019 के बाद दूसरी बार उनकी औसत 50 से नीचे आई है। इसी तरह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए विश्व कप से पहले उनकी औसत 71.85 की थी, जो विश्व कप के खराब प्रदर्शन के कारण गिरकर 67.10 पर आ गई है।
टी-20 अंतराष्ट्रीय में 50 की औसत वाला एकमात्र खिलाड़ी
आपको जानकर हैरानी होगी की कोहली अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 50 से अधिक की औसत हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे हैं। उनके अलावा कोई भी यह मुकाम हासिल नहीं कर पाया, लेकिन आखिरी विश्व कप ने कोहली को भी 50 से नीचे ला दिया।
टी-20 विश्व कप की औसत में आई बड़ी गिरावट
टी-20 विश्व कप 2024 से पहले कोहली की इस प्रारूप के विश्व कप में औसत 81.50 की थी, लेकिन अब यह गिरकर केवल 58.72 पर आ गई है। इसी तरह टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में उनकी औसत 144.00 से गिरकर 93.25 ही रह गई है। विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए भी उनकी औसत 270 से गिरकर 135.50 रह गई और सफल लक्ष्य का पीछा करने में यह 518.00 से कम होकर 173.00 रह गई है।
टी-20 विश्व कप में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
टी-20 विश्व कप में कोहली ने 35 मैच की 33 पारियों में 58.72 की औसत और 128.81 की स्ट्राइक रेट से 1,292 रन बनाए हैं। वह इस टूर्नामेंट में अब भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 15 अर्धशतक जड़े हैं, जो कि किसी भी बल्लेबाज में सर्वाधिक हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 89 रन का रहा है। वह इस टूर्नामेंट में 111 चौके और 35 छक्के जड़ने में भी सफल रहे हैं।
कैसा रहा है कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
कोहली ने साल 2010 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। उन्होंने इस प्रारूप में 125 मैच खेले हैं, जिसकी 117 पारियों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन अपने नाम किए हैं। वह इस प्रारूप में 38 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122* रन का रहा है। वह दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
अब नहीं बदलेंगे कोहली के आंकड़े
कोहली कई बार खराब फॉर्म से गुजरे और फिर शानदार वापसी कर अपने आंकड़ों को बेहतर किया है, लेकिन अब वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कभी अपने आंकड़ों को दुरुस्त नहीं कर पाएंगे। विश्व कप का फाइनल मुकाबला उनका इस प्रारूप का आखिरी मेच था।