टी-20 विश्व कप 2024: USA बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 11वें मैच में USA क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा। ये ग्रुप-A का मुकाबला होगा। USA ने टूर्नामेंट के पहले मैच में कानाडा क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया था। यह पाकिस्तान का टी-20 विश्व कप 2024 में पहला मुकाबला है। दोनों टीमें पहली बार कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलते हुए नजर आएगी। इस बीच मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम पहले मुकाबले में कुछ बदलाव करना चाहेगी। खराब फॉर्म में चल रहे शादाब खान और आजम खान को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। अबरार अहमद को पहले मैच में मौका मिल सकता है। बल्लेबाजी में इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान से बहुत उम्मीदें होगी। संभावित एकादश: सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है USA की टीम
USA ने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। इस जीत में एंड्रीज गौस और आरोन जोन्स की बल्लेबाजी की भूमिका अहम थी। जोन्स ने तो कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर डाले थे। गेंदबाजी में अली खान से टीम को उम्मीदें होंगी। पाकिस्तान भी USA को हल्के में नहीं लेना चाहेगा। संभावित एकादश: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, अली खान और सौरभ नेत्रावलकर।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहने वाली है नजर
गौस ने पिछले 7 मैच में 148.68 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं। मोनांक के बल्ले से पिछले 7 मैच में 148 की स्ट्राइक रेट से 222 रन निकले हैं। बाबर ने पिछले 10 मैच में 143.17 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। फखर के बल्ले से पिछले 7 मैच में 154.21 की स्ट्राइक रेट से 256 रन निकले हैं। शाहीन ने पिछले 9 मैच में 18 विकेट झटके हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान) बल्लेबाज: बाबर आजम (कप्तान) और आरोन जोन्स। ऑलराउंडर्स: कोरी एंडरसन, स्टीवन टेलर, इफ्तिखार अहमद और इमाद वसीम। गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, सौरभ नेत्रावलकर और हरमीत सिंह। USA और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 6 जून को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।