टी-20 विश्व कप 2024: न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 39वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पापुआ न्यू गिनी क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराते हुए अपने अभियान का समापन किया।
ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम महज 78 रन पर सिमट गई।
जवाब में कीवी टीम ने 13वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने दर्ज की आसान जीत
पापुआ न्यू गिनी के दोनों सलामी बल्लेबाज अपना दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसके बाद लगातार गिर रहे विकेटों के बीच चार्ल्स अमिनी ने सर्वाधिक 17 रन बनाए।
न्यूजीलैंड से लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट लिए और विपक्षी टीम 19.4 ओवर में ढेर हुई।
जवाब में छोटे से लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे (35) की बदौलत हासिल किया।
लॉकी फर्ग्यूसन
लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने चारों ओवर मेडन किए
पापुआ न्यू गिनी की पारी का 5वां ओवर करने आए फर्ग्यूसन ने असद वाला (6) के रूप में अपना पहला शिकार बनाया।
अपना दूसरा ओवर भी इस तेज गेंदबाज ने मेडन किया। इसके बाद अपने दूसरे स्पैल के दौरान उन्होंने चार्ल्स अमिनी (17) को पवेलियन की राह दिखाई।
अपने चौथे ओवर में उन्होंने चाड सोपर (1) का विकेट चटकाया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कनाडा के साद जफर के बाद सभी 4 ओवर मेडन करने वाले दूसरे गेंदबाज बने।
इतिहास
फर्ग्यूसन ने किया टी-20 विश्व कप का सबसे किफायती प्रदर्शन
इसके साथ ही यह टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे किफायती प्रदर्शन का नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
इससे पहले इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतर इकॉनमी रेट का रिकॉर्ड उनके साथी साउथी के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने युगांडा के खिलाफ 4 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।
इस सूची में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन युगांडा के फ्रेंको न्सुबुगा के नाम है, जिन्होंने पापुआ न्यू गिनी के विरुद्ध ही 4 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे।
बोल्ट
बोल्ट ने अपने आखिरी विश्व कप मैच में लिए 2 विकेट
अपने टी-20 विश्व कप का आखिरी मैच खेल रहे बोल्ट ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 14 रन देते हुए 2 विकेट लिए। मौजूदा संस्करण में उन्होंने 4 मैचों में 6.55 की औसत और 3.68 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए।
टी-20 विश्व कप में उन्होंने कुल 18 मैच खेले, जिसमें 12.50 की औसत और 5.93 की इकॉनमी रेट के साथ 34 विकेट अपने नाम किए।
जानकारी
पापुआ न्यू गिनी ने पावरप्ले में बनाया अपना सबसे कम स्कोर
पापुआ न्यू गिनी ने पावरप्ले की समाप्ति के बाद 2 विकेट खोकर 16 रन बनाए। यह टी-20 विश्व कप के इतिहास में शुरुआती 6 ओवर में उनका सबसे कम स्कोर है।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने दर्ज की अपनी दूसरी जीत
टी-20 विश्व कप 2024 में यह न्यूजीलैंड की सिर्फ दूसरी जीत है।
इससे पहले कीवी टीम ने अपने पिछले मुकाबले में युगांडा को 9 विकेट से हराया था। मौजूदा संस्करण में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी।
इसके बाद केन विलियमसन के नेतृत्व में टीम को वेस्टइंडीज के विरुद्ध शिकस्त मिली। न्यूजीलैंड ग्रुप-C में तीसरे स्थान पर रही और सुपर-8 में नहीं पहुंच सकी।