टी-20 विश्व कप 2024: जानिए किस स्थिति में भारतीय टीम सेमीफाइनल में करेगी प्रवेश
महिलाओ के टी-20 विश्व कप 2024 में बीते मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को 60 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस जोरदार जीत के साथ ग्रुप-A में अपना शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की इस हार से सेमीफाइनल की दौड़ अब रोचक हुई है। इस बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरणों पर एक नजर डालते हैं।
अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर है भारतीय टीम
ग्रुप-A में मौजूद भारतीय टीम फिलहाल अंक तालिका में 2 अंको (-1.217) के साथ चौथे स्थान पर है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया 4 अंको (2.524) के साथ शीर्ष पर बरकरार है। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (0.555) और न्यूजीलैंड (-0.050) की टीमें क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इन टीमों के भी 2-2 अंक हैं, लेकिन इनका नेट रन रेट भारत की तुलना में बेहतर है। अपने दोनों मैच हारने वाली श्रीलंका पांचवें और आखिरी पायदान पर है।
इस स्थिति में भारत हासिल करेगा सेमीफाइनल का टिकट
भारत को अपने अगले मैच में 9 अक्टूबर को श्रीलंका और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। अगर भारतीय टीम इन दोनों मैचों को जीतती है। इसके साथ-साथ न्यूजीलैंड और पाकिस्तान अपने कम से कम 1 मैच और हार जाती है। इस स्थिति में भारतीय टीम 6 अंको के साथ सीधे ही सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। न्यूजीलैंड को अब पाकिस्तान और श्रीलंका से मैच खेलने हैं। वहीं, पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ना है।
भारतीय टीम चाहेगी अपने दोनों मैचों में बड़ी जीत
अगर भारतीय टीम अपने दोनों बचे हुए मैच जीत लेती है। इसके साथ-साथ न्यूजीलैंड या पाकिस्तान में से कोई एक टीम भी अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करती है, तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। इस स्थिति में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम अंतिम-4 में अपना स्थान सुनिश्चित करेगी। ऐसे में भारतीय टीम श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने की कोशिश करेगी।
क्यों कठिन है भारतीय टीम की सेमीफाइनल की डगर?
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ही भारत और श्रीलंका की टीमें आखिरी बार एशिया कप फाइनल में आमने-सामने हुई थी और उस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को हार मिली थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहता है। कंगारू टीम के विरुद्ध पिछली 7 भिड़ंत में से भारत ने सिर्फ 1 मैच जीता है और 6 में शिकस्त झेली है। मौजूदा विश्व कप में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों मैच जीते हुए हैं।