LOADING...
टी-20 विश्व कप 2024: नामीबिया बनाम ओमान की केंसिंग्टन ओवल पर होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट
केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा टी-20 विश्व कप 2024 का तीसरा मुकाबला

टी-20 विश्व कप 2024: नामीबिया बनाम ओमान की केंसिंग्टन ओवल पर होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट

Jun 02, 2024
04:47 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के तीसरे मैच में सोमवार (3 जून) को नामीबिया क्रिकेट टीम का सामना ओमान क्रिकेट टीम से होगा। यह मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैदान नया होगा, क्योंकि दोनों ही यहां पर अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेंगी। यह इस विश्व कप के प्रमुख मैदानों में से एक है। ऐसे में आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

कैसा रहता है केंसिंग्टन ओवल की पिच का मिजाज?

केंसिंग्टन ओवल की पिच मिट्टी, मध्यम-बारीक रेत और बजरी को मिलाकर बनी है। इस तरह की पिच पिच आमतौर पर गति और उछाल प्रदान करती है। हालांकि, नजरें जमने के बाद बल्लेबाज बड़ी पारी खेल सकते हैं। नई गेंद से स्विंग और गति दोनों मिलती है, लेकिन खेल के आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी होती जाती है और स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन और दूसरी पारी का 145 रन है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

एक्यूवेदर के मुताबिक, 3 जून को ब्रिजटाउन में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। मैच शाम 8:30 बजे शुरू होगा। खिलाड़ियों को उमस से परेशानी हो सकती है। बारिश की 42 प्रतिशत संभावना है।

आंकड़े

औवल मैदान के टी-20 आंकड़ों पर नजर

इस स्टेडियम में अब तक 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 16 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 7 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर (224/5, वेस्टइंडीज 2022) और न्यूनतम स्कोर (80, अफगानिस्तान 2010) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रोवमैन पॉवेल (107 बनाम इंग्लैंड, 2022) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी जेसन होल्डर (5/27, बनाम इंग्लैंड, 2012) ने की थी।

इतिहास

कैसा है स्टेडियम का इतिहास?

केंसिंग्टन ओवल वेस्टइंडीज के सबसे पुराने मैदानों में से एक है। मूल रूप से 1882 में निर्मित इस स्टेडियम का वनडे विश्व कप 2007 में व्यापक पुनर्निर्माण किया गया था। यहां एकसाथ 28,000 दर्शक बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। यह वेस्टइंडीज के सबसे बड़े स्टेडियमों में से भी एक है। इस मैदान पर अब तक 55 टेस्ट मैच और 52 वनडे मैच भी खेले जा चुके हैं। यहां क्रिकेट से लिहाज से हर चीज मौजूद हैं।