टी-20 विश्व कप 2024: न्यूयॉर्क में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच- रिपोर्ट
क्या है खबर?
अगले साल होने वाला टी-20 विश्व कप 20 टीमों के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। इस बीच खबर ये है कि न्यूयॉर्क में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच विश्व कप के मुकाबले का आयोजन हो सकता है।
हालांकि, अभी इस पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
न्यूयॉर्क में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच- रिपोर्ट
क्रिकबज के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर से 30 मील दूर आइजनहावर पार्क में 34,000 दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम विश्व कप के मैचों की मेजबानी के लिए तैयार किया जाएगा और यहीं भारत-पाकिस्तान मैच भी खेला जाएगा।
पहले अमेरिका के ब्रोंक्स को मेजबानी के लिए चुना जा रहा था, लेकिन स्थानीय विरोध के बाद ऐसा सम्भव नहीं हो पाया।
बता दें कि अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ICC ने विश्व कप के लिए अमेरिका को सह-मेजबान नामित किया था।
मेजबानी
मॉरिसविले के चर्च स्ट्रीट पार्क स्टेडियम को भी मिल सकती है मेजबानी
अमेरिका में क्रिकेट की लोकप्रियता में इजाफा करने के लिए मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का पहला सीजन इसी साल खेला गया था। यह फ्रेंचाइजी लीग डलास और मॉरिसविले के मैदानों में खेली गई थी।
अब मॉरिसविले में चर्च स्ट्रीट पार्क स्टेडियम को भी कुछ विश्व कप खेलों की मेजबानी के लिए दावेदार माना जा रहा है।
हालांकि, इन मैदानों में सुविधाओं के लिहाज से बहुत सुधार किया जाना बाकी है।
ग्रुप
5-5 टीमों के 4 समूहों में बांटी जाएगी टीमें
2024 विश्व कप का प्रारूप पिछले दो संस्करणों (UAE में 2020-21 और ऑस्ट्रेलिया में 2022) से अलग होगा, जहां पहले दौर के बाद सुपर-12 का आयोजन किया गया था।
अगले साल 20 टीमों को पहले दौर के लिए 5-5 के 4 समूहों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक समूह से शीर्ष 2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी।
सुपर-8 टीमों को 4-4 के 2 समूहों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक समूह में शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
क्वालीफाई
अब तक इन टीमों ने कर लिया है विश्व कप के लिए क्वालीफाई
वेस्टइंडीज और अमेरिका मेजबान होने के नाते विश्व कप में खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें पिछले विश्व कप की शीर्ष 8 टीमें होने के चलते क्वालीफाई कर चुकी हैं। इनके अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी विश्व कप का टिकट हासिल कर चुकी हैं।
क्वालीफायर्स से आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ एंड न्यू गिनी अन्य टीमें हैं।
अभी बची हुई 5 टीमें अमेरिका, अफ्रीका और एशिया क्वालीफायर्स से तय होंगी।