टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 42वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से 20 जून को होगा।
कैरेबियाई टीम ने इस संस्करण में ग्रुप स्टेज के अपने चारों मैचों जीते हैं। रोवमैन पॉवेल के नेतृत्व में टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी। हालांकि, गत विजेता इंग्लैंड के सामने उनकी राह आसान नहीं रहने वाली है।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
वेस्टइंडीज का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों के बीच मुकाबले में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है।
टी-20 प्रारूप में दोनों टीमें 29 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 12 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं और 17 मैच कैरेबियाई टीम ने जीते हैं। पिछली 6 भिड़ंत में से 4 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है।
आखिरी बार 2023 में दोनों टीमें भिड़ी थी, जिसमें वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
इंग्लैंड
इंग्लैंड से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन एलेक्स हेल्स ने बनाए हैं। उन्होंने 13 मैचों में 131.77 की स्ट्राइक रेट से 423 रन बनाए हैं।
फिल सॉल्ट ने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 8 पारियों में 187.08 की स्ट्राइक रेट से 391 रन बनाए हैं। इस सूची में जोस बटलर (365) और इयोन मोर्गन (258) अन्य हैं।
वेस्टइंडीज के विरुद्ध आदिल राशिद ने 18 मैचों में 31 विकेट लिए हैं। क्रिस जॉर्डन ने 12 विकेट चटकाए हैं।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
वेस्टइंडीज से क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 मैचों में 32.46 की औसत से 422 रन बनाए हैं।
निकोलस पूरन ने 14 मैचों में 29.53 की औसत और 135.21 की स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए हैं। इस सूची में मार्लोन सैमुअल्स (382) और पॉवेल (307) अन्य हैं।
गेंदबाजी में जेसन होल्डर ने 13 मैचों में 8.55 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट चटकाए हैं। इस सूची में अकील होसेन (16) और आंद्रे रसेल (12) अन्य हैं।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ जीते हैं 5 मैच
टी-20 विश्व कप में भी वेस्टइंडीज का वर्चस्व देखने को मिला है।
अब तक दोनों टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 6 मैचों में आमने-सामने रही है, जिसमें से 5 में कैरेबियाई टीम ने जीत दर्ज की है और सिर्फ 1 मैच इंग्लैंड ने जीता था।
आखिरी बार दोनों टीमें 2021 के संस्करण में आपस में भिड़ी थी, जिसमें दुबई में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।