टी-20 विश्व कप: फाइनल में टॉस जीतने वाली टीमों ने 7 बार जीते हैं खिताब
टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले मुकाबले में अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहने वाले शिवम दुबे को भी जगह मिली है। आइए टॉस जीतने वाली टीमों के परिणामों के बारे में जानते हैं। आइए टीमों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को येन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया और तबरेज शम्सी।
टॉस जीतने वाली टीमों ने 7 बार जीते हैं खिताब
पिछले 8 संस्करण में टॉस को लेकर कुछ ऐसे नतीजे हैं जो आपको हैरान कर देंगे। टॉस जीतने वाली टीमों ने 87.5 प्रतिशत बार यानी 8 में से 7 बार खिताब जीता है। पिछले 6 टी-20 विश्व कप में टॉस जीतने वाली टीम ही चैंपियन बनी है। वहीं, टॉस हारकर सिर्फ एक टीम ही चैंपियन बन पाई है। 2009 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी।
ऐसे रहे थे परिणाम
2007 के टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने टॉस जीता और फाइनल भी अपने नाम किया। 2009 में श्रीलंका टॉस जीत गई, लेकिन फाइनल में उन्हें हार मिली। 2010 विश्व कप में इंग्लैंड ने टॉस और फाइनल दोनों अपने नाम किया। 2012 में वेस्टइंडीज ने टॉस और फाइनल जीता। 2014 में श्रीलंका ने टॉस जीता और फाइनल में भारत को हराया। 2016 में वेस्टइंडीज, 2021 में ऑस्ट्रेलिया और 2022 में इंग्लैंड टॉस के साथ चैंपियन भी बने।