टी-20 विश्व कप 2024: इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के छठे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम से 4 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होगा।
जोस बटलर की कप्तानी में टीम इस बार अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी।
अब तक दोनों टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आपस में नहीं भिड़ी है और दोनों टीमें मुकाबले को जीतकर सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी।
इस बीच मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
इंग्लैंड
ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
हाल ही में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज को 2-0 से जीता था।
उस घरेलू टी-20 सीरीज में बटलर ने 84 और 39 रन के स्कोर किए थे। वह फिलिप सॉल्ट के साथ मिलकर पारी को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे।
संभावित एकादश: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिलिप सॉल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड
स्कॉटलैंड
इस संयोजन के साथ उतर सकती है स्कॉटिश टीम
स्कॉटलैंड की टीम जॉर्ज मुन्से और ओली हेयर्स की सलामी जोड़ी के साथ उतर सकती है। टीम में रिची बेरिंगटन और मैथ्यू क्रॉस जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं, जो अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे।
स्कॉटलैंड की टीम इंग्लैंड को हराकर उलटफेर करने का प्रयास करेगी।
संभावित एकादश: जॉर्ज मुन्से, ओली हेयर्स, माइकल जोन्स, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, मार्क वॉट, क्रिस ग्रीव्स, क्रिस्टोफर सोल, सफयान शरीफ और ब्रैडली करी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
जॉर्ज मुन्से ने इस साल 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 41.20 की औसत और 149.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 206 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ हालिया सीरीज में 170.83 की स्ट्राइक रेट के साथ 123 रन बनाए थे। वह अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।
इंग्लिश लेग स्पिनर राशिद टी-20 विश्व कप में 6.99 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 21 विकेट चटका चुके हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस और फिलिप सॉल्ट।
बल्लेबाज: जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स (उपकप्तान) और रिची बेरिंगटन।
ऑलराउंडर्स: मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन।
गेंदबाज: आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और मार्क वॉट।
इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला यह मैच 4 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।