टी-20 विश्व कप 2024: इंग्लैंड बनाम ओमान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 28वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना ओमान क्रिकेट टीम से होगा। पहली बार दोनों टीम टी-20 क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ उतरेगी। अब तक जोस बटलर की टीम ने 2 मुकाबले खेले हैं। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था और दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी। ओमान अपने पहले 3 मुकाबले हार चुकी है। मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है इंग्लैंड की टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कुछ खास नहीं रही। टीम का मध्यक्रम तो पूरी तरह से फ्लॉप हो गया था। ऐसे में ओमान के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स और लियाम लिविंगस्टोन जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। संभावित एकादश: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), फिल सॉल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है ओमान की टीम
ओमान की टीम नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में कड़ी टक्कर देते हुए नजर आई थी। हालांकि, वह मुकाबला नहीं जीत पाए थे। ऐसे में इंग्लैंड उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहेगा। ओमान के पास बिलाल खान, आकिब इलियास और प्रतीक आठवले जैसे कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। संभावित एकादश: नसीम खुशी, प्रतीक आठवले (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मेहरान खान, रफीउल्लाह, शकील अहमद, कलीमुल्लाह और बिलाल खान।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
सॉल्ट ने पिछले 9 मुकाबलों में 60.86 की औसत और से 426 रन बनाए हैं। बटलर के बल्ले से पिछले 9 मैच में 40.75 की औसत और 153.77 की स्ट्राइक रेट से 326 रन निकले हैं। ओमान के कप्तान इलियास ने पिछले 9 मैच में 32.5 की औसत और 128.07 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं। राशिद ने पिछले 10 मचै में 13 विकेट झटके हैं। बिलाल के नाम पिछले 9 मैच में 13 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान) और फिल सॉल्ट। बल्लेबाज: विल जैक्स। ऑलराउंडर्स: मोईन अली, अयान खान और आकिब इलियास। गेंदबाज: आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, बिलाल खान और जोफ्रा आर्चर (उपकप्तान)। इंग्लैंड और ओमान के बीच होने वाला यह मैच 14 जून को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे (13 जून की रात) से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।