टी-20 विश्व कप 2024: श्रीलंका बनाम नेपाल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 23वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम का सामना नेपाल क्रिकेट टीम से 12 जून को होगा। श्रीलंकाई टीम को अब तक अपने दोनों मैचों में हार मिली है और वनिंदु हसरंगा की कप्तानी में टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी। अब तक दोनों टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आपस में नहीं भिड़ी हैं और ये पहली भिड़ंत होने जा रही है। इस बीच मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस उस मैच में 10 रन ही बना सके थे। वह अब तक दोनों मैचों में विफल रहे हैं। श्रीलंकाई टीम पथुम निसांका और मेंडिस की जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, वनिंदु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महेश तीक्षणा, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना।
ऐसी हो सकती है नेपाल की टीम
नेपाल को अपने पिछले मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध 6 विकेट से हार मिली थी। डलास में खेले गए उस मुकाबले में नेपाली टीम सिर्फ 106 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में नेपाल की टीम अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: कुशल भुरतेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा और सागर ढकाल।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
नेपाली कप्तान पौडेल ने इस साल में 15 पारियों में 118.56 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच में 35 रन की पारी खेली थी। हसरंगा ने टी-20 विश्व कप में 18 मैचों में 11.68 की औसत और 5.98 की उम्दा इकॉनमी रेट से 35 विकेट लिए हैं। मेंडिस ने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 134.33 की स्ट्राइक रेट से 313 रन बनाए थे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: आसिफ शेख और कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: रोहित पौडेल (उपकप्तान), पथुम निसांका, चरिथ असलांका और कुशल भुरतेल। ऑलराउंडर्स: वनिंदु हसरंगा (कप्तान) और दीपेंद्र सिंह ऐरी। गेंदबाज: महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना और सोमपाल कामी। श्रीलंका और नेपाल के बीच होने वाला यह मैच 12 जून को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।