
टी-20 विश्व कप 2024: श्रीलंका बनाम नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 38वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम का सामना नीदरलैंड क्रिकेट टीम से 17 जून को होगा।
श्रीलंका ने अपने 3 में से 2 मैच हारे हैं और 1 मैच उनका बारिश के चलते रद्द भी हुआ है।
नीदरलैंड ने अब तक 1 मैच जीता है और 2 मैच हारे हैं। डच टीम अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
श्रीलंका
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका का पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। उससे पहले श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के विरुद्ध मैचों में शिकस्त मिली थी।
श्रीलंकाई टीम ने इस संस्करण में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। वनिंदू हसरंगा की कप्तानी में टीम आखिरी मैच को जीतकर अपना सफर समाप्त करना चाहेगी।
संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, वनिंदु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महेश तीक्षणा, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना।
नीदरलैंड
उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी नीदरलैंड की टीम
नीदरलैंड को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 25 रन से हार मिली थी।
उस मैच में डच टीम जीत के लिए मिले 160 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी थी।
नीदरलैंड की टीम श्रीलंका को हराकर उलटफेर करना चाहेगी।
संभावित एकादश: माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, सिब्रांड एंजेलब्रेच, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरन और विवियन किंगमा।
हेड-टू-हेड
अब तक श्रीलंका को नहीं हरा पाई है डच टीम
अब तक नीदरलैंड की टीम टी-20 प्रारूप में श्रीलंका को हराने में असफल रही है।
अब तक दोनों टीमें 3 टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई है और सभी में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है।
आखिरी बार टी-20 विश्व कप 2022 में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, जिसमें श्रीलंका ने 16 रन से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में कुसल मेंडिस ने 44 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली थी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
इस संस्करण में श्रीलंका से नुवान तुषारा ने अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने 2 मैचों में 5.14 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट अपने नाम किए हैं। वह 1 बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
हसरंगा टी-20 विश्व कप में कुल 18 मैचों में 5.98 की इकॉनमी रेट से 35 विकेट लिए हैं।
वैन बीक ने इस संस्करण में अब तक 3 मैचों में 16.40 की औसत और 7.23 की इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट लिए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: स्कॉट एडवर्ड्स (उपकप्तान) और कुसल मेंडिस।
बल्लेबाज: कामिंदु मेंडिस, पथुम निसांका, मैक्स ओडॉड और विक्रमजीत सिंह।
ऑलराउंडर्स: लोगान वैन बीक, बास डी लीडे और वनिंदु हसरंगा (कप्तान)।
गेंदबाज: नुवान तुषारा और विवियन किंगमा।
श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 17 जून को सेंट लुसिया के डेरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।