टी-20 विश्व कप 2024: अफगानिस्तान बनाम युगांडा मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 5वें मुकाबले में मंगलवार (4 जून) को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना युगांडा क्रिकेट टीम से होगा। यह पहला मौका है जब युगांडा की टीम इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएगी। दोनों टीमें ग्रुप-C में हैं। अफगानिस्तान और युगांडा की टीमों के बीच अब तक एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है। ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है अफगानिस्तान की टीम
अफगानिस्तान की टीम इस विश्व कप में काफी संतुलित नजर आ रही है। टीम के पास रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान जैसे बल्लेबाज हैं तो राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नबी और मोहम्मद नबी के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर है। गेंदबाजी में नवीन-उल-हक, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान टीम की ताकत है। संभावित एकादश: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नबी, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नवीन-उल-हक, नूर अहमद, करीम जनत, फजलहक फारुखी और मुजीब उर रहमान।
इस टीम के साथ उतर सकता है युगांडा
युगांडा के पास साइमन सेसाजी, रोनक पटेल और रोजर मुकासा के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं। इन तीनों से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। इनके अलावा टीम के पास गेंदबाजी में हेनरी सेन्सेन्डो और अल्पेश रमजानी अच्छे विकल्प हैं। दोनों अफगान टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। संभावित एकादश: रोनक पटेल, साइमन सेसाजी (विकेटकीपर), रोजर मुकासा, रॉबिन्सन ओबुया, दिनेश नकरानी, अल्पेश रामजानी, रियाजत अली शाह, ब्रायन मसाबा (कप्तान), जुमा मियागी, हेनरी सेन्सेन्डो, बिलाल हसन।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
जादरान ने पिछले 10 मैच में 35.13 की औसत से 281 रन बनाए हैं। मोहम्मद नबी के बल्ले से पिछले 10 मुकाबले में 137.86 की स्ट्राइक रेट से 233 रन निकले हैं। मुकासा के नाम पिछले 10 मैच में 321 रन है। सेसाजी ने पिछले 10 मैच में 142 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। उमरजई ने पिछले 9 मैच में 13 विकेट झटके हैं। सेन्सेन्डो के नाम पिछले 10 मैच में 22 विकेट हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमनुल्लाह गुरबाज और साइमन सेसाजी। बल्लेबाज: इब्राहिम जादरान (कप्तान) और रोजर मुकासा। ऑलराउंडर्स: राशिद खान (उपकप्तान), मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई और रियाजत अली शाह। गेंदबाज: नवीन-उल-हक, फजलहक फारुखी और हेनरी सेन्सेन्डो। अफगानिस्तान और युगांडा के बीच होने वाला यह मैच 4 जून को गुयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।