टी-20 विश्व कप 2024: आयरलैंड बनाम कनाडा मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 का 13वां मुकाबला कनाडा क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। दोनों टीमें ग्रुप-A में है और इस विश्व कप में अपना दूसरा मुकाबला खेलते हुए नजर आएगी। कनाडा को पहले मैच में USA क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से हराया था। आयरलैंड को अपने पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली थी। इस बीच मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
बराबरी का रहा है मुकाबला
कनाडा और आयरलैंड के बीच टी-20 क्रिकेट में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। 2 मैच में कनाडा को जीत मिली है और 2 मैच आयरलैंड ने अपने नाम किए हैं। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच साल 2019 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया था। उस मैच को कनाडा की टीम ने 10 रन से अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने 156 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड 146 रन ही बना पाई थी।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है कनाडा की टीम
कनाडा के बल्लेबाजों ने पहले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था। नवनीत धालीवाल और निकोलस किरटन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों से एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। टीम अपनी गेंदबाजी पहले मुकाबले से बेहतर करना चाहेगी। संभावित एकादश: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), निखिल दत्ता, डिलन हेलीगर, कलीम सना और जेरेमी गॉर्डन।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है आयरलैंड की टीम
आयरलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज भारत के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे। वह पूरे मुकाबले में संघर्ष करते हुए नजर आए। ऐसे में कप्तान पॉल स्टर्लिंग कनाडा के खिलाफ एक जोरदार पारी खेलना चाहेंगे। हैरी टेक्टर और अनुभवी एंड्रयू बालबर्नी से भी उम्मीदें होंगी। संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल और बेंजामिन व्हाइट।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
जॉनसन ने पिछले 10 मुकाबलों में 164.53 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं। किरटन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 138.72 की स्ट्राइक रेट से 240 रन निकले हैं। बालबर्नी ने पिछले 10 मुकाबले में 28.1 की औसत से 281 रन बनाए हैं। टकर के बल्ले से पिछले 10 मैच में 251 रन निकले हैं। अडायर के नाम पिछले 10 मैच में 18 विकेट है। निखिल ने पिछले 8 मैच में 11 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लोरकन टकर और श्रेयस मोव्वा। बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी और आरोन जॉनसन। ऑलराउंडर्स: मार्क अडायर (उपकप्तान), डिलन हेलीगर, गैरेथ डेलानी (उपकप्तान) और कर्टिस कैम्फर। गेंदबाज: जोशुआ लिटिल और कलीम सना। कनाडा और आयरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 7 जून को नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।