
टी-20 विश्व कप 2024: बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 27वें मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सामना नीदरलैंड क्रिकेट टीम से होगा।
बांग्लादेश ने इस विश्व कप में 2 मुकाबले खेले हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में उसे जीत मिली थी, वहीं दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
नीदरलैंड ने भी 2 मुकाबले खेले हैं। उन्हें भी 1 मैच में जीत और 1 में हार मिली है।
मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
नीदरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश का पलड़ा रहा है भारी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। बांग्लादेश को इस दौरान 3 मैच में जीत और सिर्फ 1 मैच में हार मिली है।
आखिरी बार दोनों टीमों के बीच साल 2022 में मुकाबला खेला गया था। उस मैच को बांग्लादेश ने 9 रन से अपने नाम किया था।
टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों में बांग्लादेश को जीत मिली है।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है बांग्लादेश की टीम
पहले 2 मैच में बांग्लादेश की गेंदबाजी शानदार रही है। हालांकि, उनके बल्लेबाजों ने दोनों मुकाबलों में निराश किया है।
ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में लिटन दास और शाकिब अल हसन जैसे अनुभवी बल्लेबाजों से अच्छी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, जैकर अली, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तनजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है नीदरलैंड की टीम
नीदरलैंड के गेंदबाजों ने भी इस विश्व कप में कमाल का खेल दिखाया है और उनके भी बल्लेबाजों ने अब तक निराश किया है।
ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ अहम मुकाबले में माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड और विक्रमजीत सिंह जैसे बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, सिब्रांड एंजेलब्रेच, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन और विवियन किंगमा।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
हृदॉय ने पिछले 10 मैच में 138.24 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए हैं। तंजीद ने पिछले 9 मुकाबलों में 123.26 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं।
लेविट ने पिछले 10 मैच में 153.36 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। रहमान ने पिछले 7 मैच में 16 विकेट झटके हैं। रिशाद ने पिछले 10 मैच में 13 विकेट झटके हैं।
लोगान वैन बीक के नाम पिछले 6 मैच में 13 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लिटन दास।
बल्लेबाज: तौहीद हृदॉय।
ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन, लोगान वैन बीक (कप्तान), बास डी लीडे और रिशाद हुसैन।
गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंगमा और तनजीम हसन साकिब।
बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 13 जून को किंग्सटाउन सेंट विंसेंट के अर्नोस वेल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।