Page Loader
महिला टी-20 विश्व कप: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
पाकिस्तान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी भारतीय टीम (तस्वीर: ट्विटर/@BCCIWomen)

महिला टी-20 विश्व कप: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Feb 11, 2023
02:09 pm

क्या है खबर?

महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। यह इस टूर्नामेंट का चौथा मैच होगा। पिछले संस्करण मे फाइनल हारने वाली भारतीय टीम इस बार पहले मैच को जीतकर टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम भी भारत को चौंकाने का प्रयास करेगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

भारतीय टीम 

हरमनप्रीत कौर हो सकती है पहले मैच से बाहर 

भारतीय टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर कंधे की चोट के बावजूद मैच में खेल सकती है। दूसरी तरफ स्मृति मंधाना अभ्यास मैच के दौरान चोटिल होने के कारण बाहर हो सकती है। तेज गेंदबाजी में अनुभवी शिखा पांडे और रेणुका ठाकुर की जोड़ी एक साथ नजर आ सकती है। संभावित एकादश: शफाली वर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।

पाकिस्तानी टीम 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है पाकिस्तान टीम 

पाकिस्तान की टीम मुनीबा अली और जावेरिया खान की सलामी जोड़ी के साथ उतर सकती है। इनके अलावा कप्तान बिस्माह मारूफ से भी टीम प्रबंधन को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में सादिया इकबाल और निदा डार के रूप में दो स्पिन गेंदबाज एक साथ खेल सकते हैं। संभावित एकादश: मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), जावेरिया खान, निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमिमा सोहेल, फातिमा सना, ऐमन अनवर, तुबा हसन और सादिया इकबाल।

हेड-टू-हेड 

भारत का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों देशों के बीच अब तक 13 टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 10 में भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं तीन मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने दो और भारत ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सात मैच अपने नाम किए हैं और पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ एक मैच को अपने नाम किया है।

Dream 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: ऋचा घोष, मुनीबा अली बल्लेबाज: बिस्माह मारूफ, शफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स। ऑलराउंडर्स: दीप्ति शर्मा और निदा डार। गेंदबाज: रेणुका ठाकुर, शिखा पांडेय और फातिमा सना भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 12 फरवरी को केप टाउन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।