Page Loader
टी-20 विश्व कप: जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
02 नवंबर को नीदरलैंड से भिड़ेगी जिम्बाब्वे (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप: जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Nov 01, 2022
12:04 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप के 34वें मैच में नीदरलैंड का सामना जिम्बाब्वे से होना है। जिम्बाब्वे ने अब तक सुपर-12 में तीन में से एक मैच जीता है। उन्हें सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत की दरकार है। दूसरी तरफ नीदरलैंड ने अपने तीनों मैच गंवाए हैं। ऐसे में आखिरी पायदान पर मौजूद डच टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

नीदरलैंड

इस संयोजन के साथ उतर सकती है नीदरलैंड

नीदरलैंड ने सुपर-12 में अपनी बल्लेबाजी में निराश किया है। डच टीम अपने सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडॉड से बेहतर शुरुआत की उम्मीद करेगी। दूसरी तरफ बास डी लीड बेहतरीन गेंदबाजी की है और वह इसे आगे भी जारी रखने का प्रयास करेंगे। संभावित एकादश: स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वैन डर मर्व, टिम प्रिंगल, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर और पॉल वैन मीकेरेन।

जिम्बाब्वे

ऐसी हो सकती है जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

जिम्बाब्वे को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 3 रन से शिकस्त मिली थी जबकि इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया था। ऐसे में जिम्बाब्वे का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। जिम्बाब्वे इस अहम मैच में सिकंदर रजा के बल्ले से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुम्बा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), रयान बर्ल, ब्रैड इवांस, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी

हेड-टू-हेड

जिम्बाब्वे का रहा है दबदबा

अब तक दोनों टीमें सिर्फ चार टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से तीन में जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ नीदरलैंड सिर्फ एक टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को हरा चुकी है। दोनों टीमें आखिरी बार इसी साल जुलाई में ICC टी-20 विश्व कप क्वालीफायर के दौरान आपस में भिड़ी थी, जिसमें जिम्बाब्वे ने 37 रन से जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला बुलवायो में खेला गया था।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें

रजा जिम्बाब्वे के प्रमुख ऑलराउंडर हैं। भले ही वह बल्लेबाजी में पिछले कुछ मैचों में अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके हों लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने नौ विकेट ले लिए हैं। अनुभवी सीन विलियम्स ने अपने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी (64) खेली है। बास डी लीड ने विश्व कप 2022 में गेंदबाजी में अब तक नौ विकेट ले लिए हैं। इसके अलावा वह बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान देते रहते हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: स्कॉट एडवर्ड्स और रेजिस चकबवा। बल्लेबाज: टॉम कूपर, मैक्स ओडॉड, रयान पर्ल और क्रैग एर्विन। ऑलराउंडर्स: बास डी लीड (उपकप्तान) और सिकंदर रजा (कप्तान)। गेंदबाज: ब्लेसिंग मुजरबानी, टिम प्रिंगल और पॉल वैन मीकेरेन। नीदरलैंड और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच होने वाला यह मैच 02 नवंबर (बुधवार) को एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच को सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।