Page Loader
टी-20 विश्व कप: श्रीलंका बनाम नीदरलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
अपने दोनों मैच चुकी है नीदरलैंड (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप: श्रीलंका बनाम नीदरलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Oct 19, 2022
02:26 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2022 का नौवां मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम और नीदरलैंड के बीच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। श्रीलंका ने अपने दो में से एक मैच जीता है जबकि नीदरलैंड ने अपने दोनो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में श्रीलंका के सामने नीदरलैंड के विजय रथ को रोकने की चुनौती रहने वाली है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

हेड-टू-हेड

नीदरलैंड के खिलाफ श्रीलंका ने जीते हैं दोनों मैच

अब तक दोनों टीमें सिर्फ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं और दोनों में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की है। साल 2014 के टी-20 विश्व कप में श्रीलंका ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं पिछले साल UAE में खेले गए विश्व कप में श्रीलंका ने नीदरलैंड को आठ विकेट से हराया था। वो मुकाबला शारजाह में खेला गया था।

श्रीलंका

दो बदलाव के साथ उतर सकती है श्रीलंका

दुष्मंथा चमीरा बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जबकि प्रमोद मदुशन भी हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं और अगले मैच से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में श्रीलंका लाहिरू कुमारा और बिनुरा फर्नांडो को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। श्रीलंका को सुपर-12 में पहुंचने के लिहाज से यह मैच अहम रहने वाला है। संभावित एकादश: निसानका, मेंडिस, डी सिल्वा, असलंका, राजपक्षे, शनाका (कप्तान), हसरंगा, करुणारत्ने, कुमारा, बिनुरा और तीक्षणा।

नीदरलैंड

इस संयोजन के साथ उतर सकती है नीदरलैंड

शुरुआती दो मैच को जीतकर आई हुई नीदरलैंड क्रिकेट टीम अपने आखिरी मैच को जीतकर हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। नीदरलैंड से बास डी लीडे ने दोनों मैचों में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित किया है। डच टीम ने अब तक दोनों मैचों में धीमी बल्लेबाजी की है। वह अगले मुकाबले में बेहतर स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना चाहेंगे। संभावित एकादश: विक्रमजीत, ओडॉड, डी लीड, एकरमैन, कूपर, एडवर्ड्स, वैन डेर मेर्वे, प्रिंगल, डेर गुग्टेन, क्लासेन और मीकेरेन।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

सलामी बल्लेबाज मैक्सवेल ओडोड ने अब तक 1,405 रन बनाए हैं। वह नीदरलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अपने अनुभवी बल्लेबाज से टीम उम्दा पारी की उम्मीद करेगी। वहीं टॉम कूपर और डी लीड पर भी सबकी नजरें रहेंगी। दूसरी तरफ श्रीलंका से निसानका और मेंडिस की सलामी जोड़ी ने पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। वहीं पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले हसरंगा कमाल कर सकते हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: स्कॉट एडवर्ड्स और कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: टॉम कूपर, पथुम निसानका (उपकप्तान), मैक ओडोड और भानुका राजपक्षे। ऑलराउंडर्स: वानिंदू हसरंगा (कप्तान) और बास डी लीडे। गेंदबाज: फ्रेड क्लासेन, महेश तीक्षणा और पॉल वैन मीकेरेन। नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 20 अक्टूबर (गुरुवार) को जीलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।