टी-20 विश्व कप: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा टूर्नामेंट से बाहर
इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। चमीरा इससे पहले पिंडली की चोट (काफ इंजरी) के चलते एशिया कप 2022 में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
UAE के खिलाफ चोटिल हुए चमीरा
टी-20 विश्व कप में चमीरा नामीबिया के खिलाफ हुए मैच में महंगे साबित हुए थे। वह 39 रन देकर सिर्फ एक विकेट ही ले सके थे। हालांकि, अगले मैच में UAE के खिलाफ वह रंग में नजर आए थे। उन्होंने 3.5 ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। वह गेंदबाजी के दौरान चोट से जूझते दिखे थे और जिसके चलते अपना स्पैल पूरा नहीं कर सके थे।
चोट बनी श्रीलंका के लिए बड़ी समस्या
श्रीलंका में दनुष्का गुणथिलका और प्रमोद मदुशन को लेकर भी फिटनेस की समस्या है। ये दोनों ही हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में चोट श्रीलंका के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। बता दें श्रीलंका को नामीबिया के खिलाफ अपने पहले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि, उन्होंने UAE के खिलाफ जीत दर्ज करके अपनी सुपर-12 की उम्मीदों को जिन्दा रखा था। अब श्रीलंका को नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप-A का मैच खेलना है।
विश्व कप से बाहर होने वाले दूसरे श्रीलंकाई बने चमीरा
चमीरा विश्व कप से बाहर होने वाले दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले दिलशान मदुशंका भी बाहर हो चुके हैं। मदुशंका मौजूदा विश्व कप में कोई भी मैच नहीं खेल सके थे। हालांकि, वह अभ्यास मैच में खेलते हुए दिखे थे। ICC ने शेष टूर्नामेंट के लिए बिनुरा फर्नांडो को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 8.26 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं।
लाहिरू कुमारा को मौका दे सकती है श्रीलंका
चमीरा और मदुशंका के बाहर होने के बाद अगर मदुशन भी फिट नहीं हो पाते हैं तो एशिया कप 2022 जीतने वाली श्रीलंका के लिए यह बड़ा झटका होगा। ऐसे में श्रीलंकाई टीम तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा को मौका दे सकती है। कुमारा अब तक 19 मैचों में 24.52 की औसत से 23 विकेट ले चुके हैं। उन्हें UAE और नामीबिया के खिलाफ कोई मौका नहीं मिला था। वह नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए दिख सकते हैं।