टी-20 विश्व कप 2022: पहले राउंड से जुड़ी हर जरूरी बात
टी-20 विश्व कप 2022 का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। पिछली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में हुआ था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। विश्व कप के पहले राउंड को लेकर क्रिकेट फैंस के मन में कई सवाल हैं। आइये आपको बताते हैं पहले राउंड से जुड़ी कुछ खास जानकारी।
तीन राउंड में आयोजित होगा टी-20 विश्व कप 2022
टी-20 विश्व कप 2022 का आयोजन राउंड-1, सुपर-12 और प्लेऑफ के रूप में तीन राउंड में होगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। पहले आठ टीमें राउंड-1 खेलेंगी। ये टीमें नीदरलैंड, श्रीलंका, UAE, नामीबिया, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और स्कॉटलैंड हैं। सुपर-12 स्टेज में 12 टीमें होंगी, जिनमें से आठ टीमें (ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका) पहले से तय हैं। शेष चार टीमें राउंड-1 खेलकर सुपर-12 में अपनी जगह पक्की करेंगी।
16 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप
16 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी और पहले राउंड के मैच खेले जाएंगे। पहले राउंड में 12 मुकाबले खेले जाने के बाद 22 अक्टूबर से सुपर-12 की शुरुआत होगी। विश्व कप के सुपर-12 में कुल 30 मुकाबले खेले जाने हैं। 09 नवंबर को पहला और 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
पहले राउंड के लिए बनाए गए हैं दो ग्रुप
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले राउंड के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें चार-चार टीमों को जगह दी गई है। ग्रुप-A: नीदरलैंड, श्रीलंका, UAE और नामीबिया। ग्रुप-B: जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और स्कॉटलैंड। इन दोनों ग्रुपों में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी। इसके बाद सुपर-12 स्टेज में दो ग्रुप होंगे जिसमें छह-छह टीमें होंगी। इन दोनों ग्रुपों में टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
सुपर-12 के दोनों ग्रुप
ग्रुप-1: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-A की विजेता टीम और ग्रुप-B की उपविजेता टीम। ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप-B की विजेता टीम और ग्रुप-A की उपविजेता टीम।
राउंड-1 का पूरा शेड्यूल
16 अक्टूबर: नामीबिया बनाम श्रीलंका 16 अक्टूबर: नीदरलैंड्स बनाम संयुक्त अरब अमीरात 17 अक्टूबर: स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज 17 अक्टूबर: आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे 18 अक्टूबर: नामीबिया बनाम नीदरलैंड्स 18 अक्टूबर: श्रीलंका बनाम संयुक्त अरब अमीरात 19 अक्टूबर: आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड 19 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे 20 अक्टूबर: नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका 20 अक्टूबर: नामीबिया बनाम संयुक्त अरब अमीरात 21 अक्टूबर: आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज 21 अक्टूबर: स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे
हार-जीत पर क्या रहेगा टीमों का गणित?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार प्रत्येक टीम को एक मैच जीतने पर दो अंक मिलेंगे। मैच हारने की स्थिति में टीम को 0 अंक मिलेंगे। मैच टाई या रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। ग्रुप में दो टीमों के समान अंक होने की स्थिति में निर्णय इस बात से लिया जाएगा कि टूर्नामेंट में किसने ज्यादा मैच जीते हैं और नेट रन रेट किसका बेहतर है।
न्यूजबाइट्स प्लस
टी-20 विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि 56 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 45.5 करोड़ रुपये) है। विश्व कप विजेता टीम को 16 लाख डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपये) की राशि मिलेगी।