टी-20 विश्व कप 2022 की विजेता टीम को कितनी पुरस्कार राशि मिलेगी? ICC ने की घोषणा
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार (30 सितंबर) को आगामी पुरुष टी-20 विश्व कप 2022 के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी।
टी-20 विश्व कप 2022 में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। इसकी कुल पुरस्कार राशि 56 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 45.5 करोड़ रुपये) है।
विश्व कप विजेता टीम को 16 लाख डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपये) की राशि मिलेगी।
आइये जानते हैं विजेता के अलावा अन्य स्थानों पर रहने वाली टीमों को कितनी राशि मिलेगी।
पहला राउंड और सुपर-12 स्टेज
पहले राउंड और सुपर-12 स्टेज में मिलेगी इतनी इनामी राशि
टी-20 विश्व कप 2022 में पहले राउंड में आठ टीमें आपस में 12 मैच खेलेंगी। हर मैच जीतने पर टीम को 40,000 डॉलर (लगभग 32.5 लाख रुपये) मिलेंगे। पहले राउंड से बाहर हुई चार टीमों को अलग से इतनी ही राशि मिलेगी।
सुपर-12 स्टेज में पहुंची हर टीम को 70,000 डॉलर (लगभग 57 लाख रुपये) मिलेंगे। इस राउंड में टीमें आपस में 30 मैच खेलेंगी। हर मैच जीतने पर टीम को 40,000 डॉलर (लगभग 32.5 लाख रुपये) मिलेंगे।
जानकारी
सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने पर मिलेगा ये इनाम
सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 4-4 लाख डॉलर (लगभग 3.2 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं फाइनल में हारने वाली यानी टूर्नामेंट की उप-विजेता टीम को आठ लाख डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
टीमें
टी-20 विश्व कप 2022 में खेलेंगी ये 16 टीमें
2022 टी-20 विश्व कप के मेजबान होने के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में सीधे जगह मिली है।
इसके अलावा सुपर-12 में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।
अन्य आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जो पहला राउंड खेलेंगी।
ग्रुप-A: नामीबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, UAE
ग्रुप-B: वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड
हर ग्रुप की दो टॉप टीमें सुपर-12 में पहुंचेंगी।
तारीख
16 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप
16 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी और पहले राउंड के मैच खेले जाएंगे।
पहले राउंड में 12 मुकाबले खेले जाने के बाद 23 अक्टूबर से सुपर-12 की शुरुआत होगी।
विश्व कप के सुपर-12 में कुल 30 मुकाबले खेले जाने हैं।
09 नवंबर को पहला और 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।
13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
भारत
17 और 19 अक्टूबर को वार्म-अप मैच खेलेगी भारतीय टीम
टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला वार्म-अप मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी।
इसके बाद 19 अक्टूबर को भारत दूसरे वार्म-अप मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
भारतीय टीम अपने दोनों अभ्यास मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेलेगी।
भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न के ऐतिहासिक स्टेडियम (MCG) में करेगी।