ऐसा है न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचाने वाले डेरिल मिचेल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर

टी-20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कीवी टीम ने पहली बार किसी टी-20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई है। अबुधाबी में खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत के सबसे बड़े नायक रहे डेरिल मिचेल, जिन्होंने नाबाद अर्धशतक (72*) लगाते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मिचेल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर डालते हैं।
पारी की शुरुआत करने आए मिचेल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक 41 गेंदों में लगाया। मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर 67 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी करके टीम की उम्मीदों को जिन्दा रखा। वहीं मिचेल ने पांचवे विकेट के लिए जिमी नीशम के साथ मिलकर सिर्फ 17 गेंदों में 40 रन जोड़े। मिचेल ने 47 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 72* रन बनाकर जीत दिलाई।
मिचेल ने भारत के खिलाफ फरवरी 2019 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पर्दापण किया था। उन्होंने अब तक 21 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें 24.64 की औसत और 139.11 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 72* के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक अर्धशतक भी अपने नाम किया है। 30 वर्षीय मिचेल न्यूजीलैंड की ओर से फिलहाल 16वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
मिचेल को टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए अब तक छह मैचों में 39.40 की औसत से 197 रन बनाए हैं। उनके इन मुकाबलों में स्कोर क्रमशः 27, 49, 13, 19,17 और 72* रहे। वह मौजूद विश्व कप में फिलहाल छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
पहले सेमीफाइनल इंग्लैंड ने धीमी शुरुआत की और पॉवरप्ले में जॉनी बेयरस्टो के विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए। वहीं मोईन अली और डेविड मलान ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। मलान ने 42 रनों का योगदान दिया। जवाब में डेरिल मिचेल ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। वहीं जिमी नीशम ने 11 गेंदों में 27 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।