
टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड ने किया फाइनल में प्रवेश
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है।
अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए मोईन अली के अर्धशतक (51*) की मदद से चार विकेट खोकर 166 रन बनाए थे।
जवाब में न्यूजीलैंड से डेरिल मिचेल ने 47 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेलकर मैच जितवा दिया।
मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
इंग्लैंड ने धीमी शुरुआत की और पॉवरप्ले में जॉनी बेयरस्टो के विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए। वहीं मोईन अली और डेविड मलान ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। मलान ने 42 रनों का योगदान दिया।
जवाब में डेरिल मिचेल ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। वहीं जिमी नीशम ने 11 गेंदों में 27 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
डेरिल मिचेल
डेरिल मिचेल ने खेली मैच जिताऊ पारी
पारी की शुरुआत करने आए डेरिल मिचेल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया।
मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर 67 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी करके टीम की उम्मीदों को जिन्दा रखा।
वहीं मिचेल ने पांचवे विकेट के लिए जिमी नीशम के साथ मिलकर सिर्फ 17 गेंदों में 40 रन जोड़े।
डेरिल मिचेल ने 47 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए।
बटलर
बटलर ने की मैकुलम की बराबरी
जोस बटलर ने 24 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन बनाए। उन्होंने मौजूदा विश्व कप में छह मैचों में 269 रन बना लिए हैं। फिलहाल वह बाबर आजम (264) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बटलर के अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब 2,140 रन हो गए हैं और उन्होंने रनों के मामले में ब्रैंडन मैकुलम की बराबरी कर ली है।
मोईन
मोईन अली ने लगाया तीसरा अर्धशतक
कीवी गेंदबाजों के खिलाफ मोईन अली ने शानदार पारी खेली। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना तीसरा अर्धशतक सिर्फ 36 गेंदों में पूरा किया।
मोईन ने 37 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। उन्होंने अपनी उम्दा पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये।
मोईन ने तीसरे विकेट के लिए डेविड मलान (42) के साथ 63 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
जानकारी
साउथी ने की मलिंगा की बराबरी
टिम साउथी ने अपने चार ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया। उनके अब 89 मैचों में 107 विकेट हो गए हैं। साउथी अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से मलिंगा के साथ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं।
वोक्स
क्रिस वोक्स ने लिए दो विकेट
तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने घातक गेंदबाजी की और पॉवरप्ले के दौरान ही शानदार फॉर्म में चल रहे मार्टिन गुप्टिल (4) और कप्तान केन विलियमसन (5) के विकेट लेकर विपक्षी टीम की शुरुआत खराब कर दी।
इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने वोक्स से तीन ओवर पॉवरप्ले के दौरान ही करवाए।
हालांकि, वोक्स अपने आखिरी ओवर में महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने चार ओवरों में 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए।