टी-20 विश्व कप: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड के तीसरे मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश 24 अक्टूबर को 03:30 बजे से आमने-सामने होंगे। दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका राउंड-1 के सभी तीनों मैच जीत कर आई है। दूसरी तरफ महमुदुल्लाह की अगुवाई में बांग्लादेश की टीम तीन में से दो मुकाबले जीतकर सुपर-12 में प्रवेश करने में सफल रही है। आइए जानते हैं कैसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।
श्रीलंका ने जीते हैं ज्यादा मैच
टी-20 क्रिकेट में दोनों टीमें 11 बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें श्रीलंका ने सात में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ बांग्लादेश सिर्फ चार में ही जीत हासिल कर सका है। विशेष रूप से बांग्लादेश ने पिछले दो मैच जीते हैं। वहीं टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें सिर्फ एक ही मौके (2007) में आपस में खेली हैं और उसमे श्रीलंका ने 64 रनों से बांग्लादेश को हराया था।
श्रीलंका से इन खिलाड़ियों ने किया है प्रभावित
श्रीलंका की मौजूदा टीम से टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन कुसल परेरा ने बनाए हैं। उन्होंने नौ मैचों में 21 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए हैं। वहीं दिनेश चांदीमल ने 12 मैचों में 29 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 136 रन बनाए हैं। पहली बार टी-20 विश्व कप में शिरकत कर रहे महेस तीक्षाना श्रीलंका की मौजूदा टीम से सर्वाधिक (8) विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
बांग्लादेश से इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
बांग्लादेश से टी-20 विश्व कप में सबसे सफल बल्लेबाज शाकिब अल हसन रहे हैं। उन्होंने 28 मैचों में 29.34 की औसत से 675 रन बनाए हैं। इस दौरान शाकिब ने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। मुशफिकुर रहीम ने 23 पारियों में 47 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 307 रन बनाए हैं। बांग्लादेश से विश्व कप में गेंदबाजी में भी शाकिब ही सबसे बेहतर रहे हैं। उन्होंने अब तक 16.41 की औसत से 39 विकेट ले लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
टी-20 विश्व कप में 28 मैचों में 675 रन बनाने वाले शाकिब 700 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं। इसके अलावा वह एबी डिविलियर्स (717) को भी पीछे छोड़ सकते हैं। शाकिब, विश्व कप में शाहिद अफरीदी (39) के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह अफरीदी (39) से आगे निकल सकते हैं। कुसल परेरा का लक्ष्य बांग्लादेश (365) के खिलाफ 400 टी-20 रनों को पार करना होगा।