Page Loader
टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
02 नवंबर को आमने-सामने होंगी दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश

टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े

Nov 01, 2021
02:09 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप के सुपर-12 में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें मंगलवार को आमने-सामने होंगी। दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका को हराया है और वह अगला मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश को अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज से शिकस्त मिली है। वह सुपर-12 चरण में अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी। इस मुकाबले का ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और रोचक आंकड़ों एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

अब तक दक्षिण अफ्रीका को नहीं हरा सका है बांग्लादेश

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका को हराने में सफल नहीं हो पाई है। अब तक दोनों देशों के बीच कुल छह टी-20 मुकाबले खेले गए हैं और सभी में प्रोटियाज टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं टी-20 विश्व कप में सिर्फ एक ही बार दोनों देशों की भिड़ंत हुई है और दक्षिण अफ्रीका ने उस मैच को सात विकेट से जीता था।

प्रदर्शन

दोनों टीमों से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीम में क्विंटन डि कॉक ने 11 मैचों में 21.45 की औसत से 236 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। गेंदबाजी में कगीसो रबाडा ने छह मैचों में 30.28 की औसत से सात विकेट झटके हैं। बांग्लादेश से मुशफिकुर रहीम ने 26 पारियों में 57* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 401 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान नौ मैचों में 16.23 की औसत से 17 विकेट लिए हैं।

दक्षिण अफ्रीका

बिना बदलाव के उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराया था। गेंदबाजी में तबरेज शम्सी और एनरिक नोर्खिया ने कमाल किया था। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में कप्तान टेम्बा बावुमा और डेविड मिलर ने अच्छी पारी खेली थी। जीत कर आई हुई प्रोटियाज टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: बावुमा (कप्तान), डि कॉक (विकेटकीपर), डेर डूसन, मार्कराम, हेंड्रिक्स, मिलर, प्रिटोरियस, महाराज, रबाडा, नोर्खिया और शम्सी।

बांग्लादेश

एक बदलाव के साथ उतर सकती है बांग्लादेश

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बचे हुए विश्व कप से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश अब तक सुपर-12 में अपने तीनों मैच हार चुका है और शाकिब की गैरमौजूदगी में टीम की परेशानी बढ़ सकती हैं। अगले मुकाबले में टीम में शमीम हुसैन को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: सरकार, नईम, लिटन (विकेटकीपर), शमीम, रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ, मेहंदी, इस्लाम, रहमान और तस्कीन।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: लिटन दास और क्विंटन डि कॉक। बल्लेबाज: वेन डेर डुसेन (उपकप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मुशफिकुर रहीम और सौम्य सरकार। ऑलराउंडर: एडेन मार्कराम (कप्तान) . गेंदबाज: तबरेज शम्सी, केशव महाराज, एनरिक नोर्खिया और मुस्ताफिजुर रहमान। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 02 नवंबर (मंगलवार) को अबुधाबी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।