टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की भिड़ंत होगी। 2016 संस्करण में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को फाइनल में हराया था और इंग्लैंड उस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी।
हालांकि, टी-20 विश्व कप में अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए पांचों मैच में इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी है।
आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले की ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज, संभावित एकादश और टीवी इंफो।
इंग्लैंड
ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के पास दुबई की पिच के बारे में काफी अनुभव है और वह टीम में अधिक स्पिन विकल्प रखना चाहेंगे। ऐसे में लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली और आदिल रशीद तीनों को ही टीम में जगह मिल सकती है।
लिविंगस्टोन को प्लेइंग इलेवन में रखने के लिए डेविड मलान को बाहर रखा जा सकता है।
संभावित एकादश: रॉय, बटलर (विकेटकीपर), बेयरेस्टो, मोर्गन (कप्तान), लिविंगस्टोन, मोईन, वोक्स, रशीद, जॉर्डन, विली और वुड।
वेस्टइंडीज
बल्लेबाजी में सही क्रम बैठाना चाहेगी वेस्टइंडीज
दोनों अभ्यास मैचों में वेस्टइंडीज की विस्फोटक बल्लेबाजी ने काफी निराश किया था। दोनों ही मैचों में देखा गया था कि वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे।
क्रिस गेल का फॉर्म और आंद्रे रसेल की फिटनेस वेस्टइंडीज के लिए काफी अहम रहने वाली है। वेस्टइंडीज भी अपने स्पिन विकल्पों का भरपूर फायदा लेना चाहेगी।
संभावित एकादश: सिमंस, लुईस, गेल, पूरन (विकेटकीपर), चेस, पोलार्ड (कप्तान), रसेल, होसैन, रामपॉल, शॉमस और वाल्श।
प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
2012 में श्रीलंका को फाइनल में हराते हुए वेस्टइंडीज ने पहली बार टी-20 विश्व कप खिताब जीता था। इसके बाद 2016 में उन्होंने इंग्लैंड को मात देकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया था।
इंग्लैंड ने 2010 में हुए टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इसके अलावा 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हारकर इंग्लिश टीम एक बार उपविजेता भी रही है।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर।
बल्लेबाज: क्रिस गेल, एविन लुईस और जेसन रॉय।
ऑलराउंडर्स: ड्वेन ब्रावो, मोईन अली (कप्तान), किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल (उप-कप्तान)।
गेंदबाज: क्रिस जॉर्डन, अकिल होसैन और हेडन वाल्श।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह मैच 23 अक्टूबर (शनिवार) को दुबई में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।