टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड की शुरुआत 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। दोनों टीमें जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। बता दें 2016 में खेले गए पिछले विश्व कप में दोनों टीमें सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले की ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज, संभावित एकादश और टीवी इंफो।
ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया ने अपने वार्म-अप मैचों में सही संयोजन तलाशने की कोशिश की है। डेविड वार्नर का निराशाजनक फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय होगा, लेकिन वह पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस ने भारत के खिलाफ हुए वार्म-अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं कमिंस भी लम्बे समय के बाद खेलते हुए दिख सकते हैं। संभावित एकादश: फिंच (कप्तान), वार्नर, स्मिथ, मैक्सवेल, स्टोइनिस, वेड, मार्श, कमिंस, स्टार्क, जैम्पा और हेजलवुड।
इस प्लेइंग के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने अपने दोनों वार्म-अप मैचों में जीत दर्ज की है। इन मुकाबलों में वेन डेर डूसन और एडेन मर्कराम ने अच्छी बल्लेबाजी की है। प्रोटियाज टीम के पास तबरेज शम्सी और केशव महाराज के रूप में दो उपयोगी विकल्प मौजूद हैं, जिसे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में जरूर इस्तेमाल करना चाहेगी। संभावित एकादश: हेंड्रिक्स, डिकॉक, मार्कराम, बावुमा (कप्तान), डेर डूसन, मिलर, महाराज, लुंगी, रबाडा, नोर्खिया और शम्सी।
टी-20 विश्व कप में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
विश्व कप इतिहास की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया एक बार इंग्लैंड से हारकर (2010) उपविजेता रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 2007 और 2012 में हुए विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अब तक खिताब नहीं जीत सकी है। बता दें प्रोटियाज टीम ने साल 2009 और 2014 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: आरोन फिंच (कप्तान), एडेन मर्कराम, वैन डेर डूसन और डेविड मिलर। ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल (उपकप्तान) और मिचेल मार्श। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और एडम जैम्पा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 23 अक्टूबर (शनिवार) को अबु धाबी में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।