LOADING...
टी-20 विश्व कप, दूसरा सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ड्रीम 11 और मैच प्रीव्यू
दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी पाकिस्तान

टी-20 विश्व कप, दूसरा सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ड्रीम 11 और मैच प्रीव्यू

Nov 10, 2021
11:02 am

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें गुरुवार को दुबई में आमने-सामने होंगी। अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड को 72 रनों से हरा दिया था। दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने का प्रयास करेंगी। आइए जानते हैं इस मैच का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।

पाकिस्तान

ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान से कप्तान बाबर और विकेटकीपर रिजवान जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। पाकिस्तान की टीम इस बड़े मुकाबले में भी अपनी सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। दूसरी तरफ गेंदबाजी में हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी भी पूरे टूर्नामेंट में छाए हुए हैं। विजय रथ पर सवार पाकिस्तान बिना किसी बदलाव के अगले मुकाबले में उतर सकती है। संभावित एकादश: रिजवान (विकेटकीपर), बाबर (कप्तान), फखर, हफीज, मलिक, आसिफ, शादाब, इमाद, हसन, रऊफ और अफरीदी।

ऑस्ट्रेलिया

ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया से डेविड वार्नर ने अब तक पांच मैचों में 187 रन बना लिए हैं। वह मौजूदा विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में एडम जैम्पा ने अब तक कमाल किया है। इसके अलावा जोश हेजलवुड भी विकेट लेने में सफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद अपने अनुभवी खिलाड़ियों से करेगी। संभावित एकादश: वार्नर, फिंच (कप्तान), मार्श, मैक्सवेल, स्मिथ, स्टोइनिस, वेड (विकेटकीपर), कमिंस, स्टार्क, जैम्पा और हेजलवुड।

Advertisement

विश्व कप 2021

ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपने सुपर-12 के सभी पांचो मैचों में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। ग्रुप-2 में मौजूद पाकिस्तान का नेट रन रेट +1.583 है। ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-12 के पांच में से चार मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। उन्हें टी-20 विश्व कप में सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया सुपर-12 के मुकाबलों के बाद ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रही थी।

Advertisement

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान। बल्लेबाज: डेविड वार्नर (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बाबर आजम (उपकप्तान) और फखर जमान। ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श और इमाद वसीम। गेंदबाज: जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 11 नवंबर (गुरुवार) को दुबई में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement