टी-20 विश्व कप, पहला सेमीफाइनल: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड मुकाबले की ड्रीम 11 और मैच प्रीव्यू
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें बुधवार को अबुधाबी में आमने-सामने होंगी।
पिछली बार की उपविजेता रही इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ कीवी टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेगी।
आइए जानते हैं इस मैच का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
न्यूजीलैंड
ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पिछले चार मैचों में जीत दर्ज की है। बल्लेबाजी में मार्टिन गुप्टिल अच्छी फॉर्म में दिखे हैं। वहीं कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से भी रन निकले हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और इश सोढ़ी सबसे सफल रहे हैं। जीत की पटरी पर चल रही कीवी टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: गुप्टिल, मिचेल, विलियमसन (कप्तान), कॉनवे (विकेटकीपर), फिलिप्स, नीशम, सैंटनर, मिल्ने, साउथी, सोढ़ी और बोल्ट।
इंग्लैंड
एक बदलाव के साथ उतर सकती है इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम ने ग्रुप-1 में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लिश टीम सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारी है।
सेमीफाइनल मुकाबले में चोटिल जेसन रॉय की जगह सैम बिलिंग्स को मौका मिल सकता है। वहीं जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
संभावित एकादश: बिलिंग्स, बटलर (विकेटकीपर), मलान, बेयरस्टो, मोर्गन (कप्तान), लिविंगस्टोन, मोइन, वोक्स, जॉर्डन, राशिद और वुड।
टीम अपडेट
विश्व कप से बाहर हो चुके हैं रॉय
जेसन रॉय चोट के चलते विश्व कप के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर जेम्स विंस को टीम में शामिल किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जेसन रॉय फील्डिंग के समय एक छक्का बचाने की कोशिश में चोटिल हुए थे, लेकिन उन्होंने फील्डिंग भी जारी रखी थी।
बल्लेबाजी के दौरान रॉय के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिस कारण से वह विश्व कप से बाहर हुए हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर और डेवोन कॉनवे।
बल्लेबाज: मार्टिन गुप्टिल (उपकप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और डेविड मलान।
ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली।
गेंदबाज: आदिल राशिद (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट और इश सोढ़ी।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 10 नवंबर (बुधवार) को अबुधाबी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।