
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: PCA IS बिंद्रा स्टेडियम से जुड़े रोचक आंकड़े और जरुरी बातें
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज की शुरुआत मंगलवार (20 सितंबर) से होने जा रही है।
सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) इंद्रजीत सिंह (IS) बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त इस स्टेडियम की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में होती है।
आइए आपको बताते हैं इस मैदान पर भारत के प्रदर्शन और जरुरी आंकड़ों के बारे में।
इतिहास
1993 में बना था यह स्टेडियम
इस स्टेडियम की स्थापना साल 1993 में हुई थी। इसका नामकरण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा के नाम पर हुआ था।
PCA स्टेडियम का निर्माण तीन साल में पूरा हुआ था। तब इसके निर्माण की लागत 25 करोड़ रुपये आई थी। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 30,000 की है।
इस स्टेडियम पर अब तक 13 टेस्ट मैच, 25 वनडे मैच और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं।
जानकारी
भारत का 19वां टेस्ट स्थल है PCA स्टेडियम
PCA स्टेडियम को BCCI से भारत के 19वें टेस्ट क्रिकेट स्थल के रूप में मान्यता मिली थी।
इस स्टेडियम पर पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 22 नवंबर, 1993 को खेला गया था, ये एक वनडे मैच था।
यहां पहला टेस्ट मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1993 (10-14 नवंबर) में खेला गया था।
इस स्टेडियम पर पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 12 दिसंबर, 2009 को खेला गया था।
टीम रिकॉर्ड
मोहाली में कैसा रहा भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन
मोहाली के PCA स्टेडियम में अब तक कुल पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं।
भारत ने यहां अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकमात्र मैच में भी भारत को जीत मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में दो मैच खेले हैं जिनमें से उसे एक में हार और एक में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में यहां पाकिस्तान को हराया था।
आंकड़े
PCA में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बल्लेबाजी आंकड़े
यहां उच्चतम स्कोर 211/4 है, जिसे भारत ने श्रीलंका के खिलाफ (2009) बनाया था। न्यूनतम स्कोर 149/5 है, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ (2009) बनाया था।
यहां सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन विराट कोहली (154 रन, दो पारी) के नाम दर्ज हैं। व्यक्तिगत उच्च स्कोर (82*) भी इन्हीं के नाम दर्ज है।
रोहित शर्मा ने यहां दो मैचों में 24 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा स्टीव स्मिथ ने दो मैचों में 63 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी आंकड़े
PCA में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी आंकड़े
मोहाली में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉल्कनर (6) ने लिए हैं। एडम जंपा ने दो मैचों में दो विकेट अपने नाम किए हैं।
भारत की ओर से युवराज सिंह (4) सबसे आगे हैं। हार्दिक पंड्या ने यहां दो मैचों में तीन विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने एक मैच में एक विकेट लिया है।
इस मैदान पर सबसे ज्यादा कैच मार्टिन गुप्टिल और रवींद्र जडेजा (3-3) ने लिए हैं।
जानकारी
कैसा रहता है मोहाली के पिच का मिजाज?
मोहाली की पिच भारत की तेज और शानदार पिचों में से एक मानी जाती है। यहां आउटफील्ड काफी तेज है। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। गेंद बल्ले पर ठीक से आती है। टी-20 में यहां का औसत स्कोर 177 रनों का है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
PCA स्टेडियम ने अब तक तीन विश्व कप (1996 और 2011, 2016 टी-20 अंतरराष्ट्रीय) से जुड़े मैचों की मेजबानी की है।
वनडे विश्व कप 1996 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अहम सेमीफाइनल मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था।
वनडे विश्व कप 2011 के यहां तीन मैच खेले गए थे, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच भी शामिल है।
PCA स्टेडियम ने टी-20 विश्व कप 2016 के दौरान तीन मैच भी खेले गए थे।