
टी-20 अंतरराष्ट्रीय: इन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक 50+ रन के स्कोर
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम से अब तक सिर्फ 3 ही बल्लेबाजों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन का आंकड़ा छूआ है। एशिया कप 2025 के दौरान ही पथुम निसांका ने ये आंकड़ा छूआ था। इसके अलावा वह टी-20 प्रारूप में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। इस बीच श्रीलंकाई टीम की ओर से सर्वाधिक बार 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
पथुम निसांका (17)
निसांका ने एशिया कप 2025 के अपने शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन और हांगकांग के विरुद्ध 68 रन बनाए। उन्होंने अब तक 17 अर्धशतक लगाए हैं। निसांका ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला मुकाबला साल 2021 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 70 मुकाबलों की 69 पारियों में 2,050 से अधिक रन अपने नाम किए हैं।
#2
कुसल परेरा (16)
कुसल परेरा श्रीलंका की ओर से फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 84 मैचों के बाद 2,100 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 15 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना इकलौता शतक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। उन्होंने नेल्सन में खेले गए उस मैच में 46 गेंदों में 101 रन बनाए थे और उनकी टीम 7 रन से मैच जीती थी।
#3
कुसल मेंडिस (16)
कुसल मेंडिस भी उन 3 श्रीलंकाई बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 से अधिक रन बनाए हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक 16 अर्धशतक लगाए हैं। वह इस प्रारूप में अब तक कोई शतक नहीं लगा सके हैं और 86 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। एशिया कप 2025 के शुरुआती 2 मैचों में उनका बल्ला नहीं चला था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 और हांगकांग के विरुद्ध 11 रन बनाए थे।