LOADING...
टी-20 क्रिकेट: इन खिलाड़ियों ने 6,000+ रन बनाने के साथ-साथ लिए 400+ विकेट
टी-20 में शानदार रहे हैं शाकिब के आंकड़े (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 क्रिकेट: इन खिलाड़ियों ने 6,000+ रन बनाने के साथ-साथ लिए 400+ विकेट

Aug 26, 2025
04:33 pm

क्या है खबर?

टी-20 क्रिकेट में 400 विकेट लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए उपलब्धि होता है। अब तक गिनती के ही खिलाड़ी खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ये आंकड़ा छू सके हैं। दिलचस्प रूप से कुछ ऐसे ऑलराउंडर हुए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 6,000 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 400 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। आइए उन चुनिंदा खिलाड़ियों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

#1 

शाकिब अल हसन 

क्रिकइंफो के अनुसार, शाकिब अल हसन ने 457 टी-20 मैचों में अपने 500 विकेट पूरे किए। उन्होंने लगभग 21 की औसत के साथ विकेटों का ये आंकड़ा छूआ। उन्होंने 20 ओवर के प्रारूप में 5 पारियों में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने लगभग 21 की औसत के साथ 7,500 से अधिक रन बनाए। उनके नाम इस प्रारूप में 33 अर्धशतक भी हैं।

जानकारी

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं शाकिब

शाकिब टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 7,000 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। आंद्रे रसेल उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब हैं।

#2 

आंद्रे रसेल 

इस सूची में अगला नाम वेस्टइंडीज के आक्रामक ऑलराउंडर रसेल का है। 2025 की शुरुआत में रसेल टी-20 में सबसे तेज 9,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उनके नाम फिलहाल 564 मैचों में 26.29 की औसत और 168.21 की स्ट्राइक रेट से 9,361 रन हैं। इस बीच उन्होंने 33 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 25.83 की औसत के साथ 487 टी-20 विकेट लिए हैं। वह 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।

#3 

ड्वेन ब्रावो 

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 2006 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेला था। उन्होंने अपने करियर में 582 टी-20 मैच खेले, जिसमें 24.40 की औसत और 8.26 की इकॉनमी रेट से 631 विकेट लिए। ब्रावो ने बल्ले से भी अपनी टीमों को अच्छा योगदान दिया था। ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट की 442 पारियों में 22.33 की औसत के साथ 7,970 रन बनाए थे।