
टी-20 क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं 90 या उससे ज्यादा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में शानदार पारी 59 गेंदों में 96 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 188/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया और मैच 21 रन से जीत गए। यह बटलर का टी-20 क्रिकेट में 90वां अर्धशतक था। ऐसे में आइए उन बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं, जिनके नाम टी-20 प्रारूप में 90 या उससे ज्यादा अर्धशतक हैं।
#1
डेविड वार्नर (111 अर्धशतक)
इस सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं। उन्होंने अपना पहला टी-20 मुकाबला साल 2007 में खेला था। इस खिलाड़ी ने अब तक 410 टी-20 मुकाबले खेले हैं और इसकी 409 पारियों में 111 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं। उन्होंने 36.89 की औसत और 140.58 की स्ट्राइक रेट से 13,281 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक भी निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135* रन रहा है।
#2
विराट कोहली (105 अर्धशतक)
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2007 में अपना पहला टी-20 मुकाबला खेला था। इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 414 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 105 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने 41.92 की औसत और 134.67 की स्ट्राइक रेट से 13,543 रन बनाए हैं। कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 9 शतक भी लगाए हैं। उनका इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122* रन रहा है।
#3
बाबर आजम (93 अर्धशतक)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला 2012 में खेला था।अब तक इस खिलाड़ी ने 320 मैच खेले हैं और इसकी 309 पारियों में 93 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं। उन्होंने 43.07 की औसत से 11,330 रन बनाए हैं। बाबर ने अपने टी-20 करियर में 11 शतक भी जड़े हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 129.33 की रही है। बाबर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन रहा है।
#4
जोस बटलर (90 अर्धशतक)
चौथे स्थान पर बटलर हैं। उन्होंने अब तक 449 टी-20 मुकाबले खेले हैं और इसकी 423 पारियों में 90 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 35.70 की औसत और 145.94 की स्ट्राइक रेट से 8,734 रन निकले हैं। बटलर ने अपने टी-20 करियर में 8 शतक भी लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है। इस खिलाड़ी ने अपना पहला टी-20 मुकाबला साल 2009 में खेला था।