Page Loader
टी-20 चैंपियंस लीग का अगले साल सिंतबर में होगा आयोजन, टेस्ट क्रिकेट पर मंडराया खतरा
IPL की टीमों का इस लीग में दबदबा रहा था (तस्वीर: एक्स/@IPL)

टी-20 चैंपियंस लीग का अगले साल सिंतबर में होगा आयोजन, टेस्ट क्रिकेट पर मंडराया खतरा

Jul 20, 2025
03:05 pm

क्या है खबर?

अगले साल सितंबर से पुरुषों की टी-20 चैंपियंस लीग फिर से शुरू होगी। सिंगापुर में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वार्षिक बैठक में अहम देशों ने टूर्नामेंट को मंजूरी दे दी है। इस बीच टेस्ट क्रिकेट का भविष्य भी तय हो सकता है। इसे 2 डिवीजन में बांटने पर फैसला साल के अंत तक संभव है। ICC ने 2027 से आगे का क्रिकेट कैलेंडर नया करने के लिए वर्किंग ग्रुप बना दिया है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

टेस्ट

टेस्ट खेलने वाले देशों की संख्या होगी सीमित 

अब टेस्ट खेलने वाले देशों की संख्या सीमित करने की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि कुछ ही देश इस सबसे पुराने प्रारूप से कमाई कर पाते हैं और कई देशों के पास प्रतिस्पर्धी टेस्ट टीम तैयार करने के संसाधन नहीं हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के CEO रिचर्ड गूल्ड ICC के नए मुख्य कार्यकारी संजोग गुप्ता समेत 8 सदस्यीय कैलेंडर कार्यकारी समूह में शामिल होंगे। ये खेल का नया ढांचा तय करेंगे।

खेल

जय शाह को रिपोर्ट सौंपेगा कार्यकारी समूह 

यह कार्यकारी समूह साल के अंत तक ICC बोर्ड, जिसकी अध्यक्षता जय शाह कर रहे हैं को अपनी अंतरिम रिपोर्ट और सिफारिशें सौंपेगा। ICC के नए मुख्य कार्यकारी संजोग जो पहले भारतीय प्रसारक जियोस्टार में खेल विभाग के प्रमुख थे और हाल ही में वैश्विक खिलाड़ियों के संगठन की क्रिकेट कैलेंडर रिपोर्ट से भी जुड़े हैं। उनका मानना है कि भविष्य में टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मात्रा बाजार की मांग तय करेगी।

बयान

संजोग ने दिया था बड़ा बयान 

संजोग ने 2023 में लॉर्ड्स में एमसीसी के विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स पैनल पर कहा था, ''कड़े फैसले लेने होंगे। साफ संकेत हैं कि प्रशंसक क्या चाहते हैं। काफी आंकड़े हैं जो खेल की दिशा बताते हैं। आप वही पेश करेंगे जिसकी मांग नहीं है तो वह चीज और उसका ढांचा दोनों खत्म होंगे। ब्लैकबेरी भी कभी सभी के पास था सभी उसे इस्तेमाल करते थे फिर गायब हो गया और दूसरी चीज ने उसकी जगह ले ली।''

चैंपियंस लीग

2009 में शुरू हुई थी चैंपियंस लीग 

चैंपियंस लीग टी-20 की शुरुआत 2009 में हुई थी और यह 2014 तक चली, लेकिन 2015 में इसे कम TRP और प्रायोजकों की कमी के चलते बंद कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीमों का दबदबा रहा, जिसमें 3 फ्रेंचाइजी नियमित रूप से हिस्सा लेती थीं, जबकि अन्य लीगों की भागीदारी सीमित थी। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) सबसे सफल टीमें रहीं, जिन्होंने 2-2 बार खिताब अपने नाम किया।