
DC बनाम SRH: टी नटराजन ने किया IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 35वें मुकाबले में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।
यह उनके IPL करियर का पहला 4 विकेट हॉल रहा।
उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के कारण ही DC की टीम 267 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 199 पर ऑलआउट हो गई।
आइए नटराजन की गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही नटराजन की गेंदबाजी?
नटराजन ने DC की टीम को 166 रन के कुल स्कोर पर ललित यादव (7) के रूप में न केवल छठा झटका दिया, बल्कि अपने विकेटों का खाता भी खोला।
इसके बाद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल (6), एनरिख नोर्खिया (0) और कुलदीप यादव (0) को भी एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाकर टीम की जीत पक्की कर दी।
उन्होंने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ केवल 19 रन खर्च किए।
करियर
कैसा रहा है नटराजन का IPL करियर?
नटराजन ने साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 52 मैच में करीब 29 की औसत और 8.74 की इकॉनमी से 58 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है।
वह अपने करियर में तीन बार 3 विकेट भी ले चुके हैं। वह फील्डिंग करते हुए 7 कैच भी लपक चुके हैं। इसी तरह वह 4 पारियों में केवल 3 रन बना पाए हैं।