Page Loader
टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार ऑलआउट हुई भारतीय क्रिकेट टीम, जानिए आंकड़े
पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार ऑलआउट हुई भारतीय क्रिकेट टीम (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार ऑलआउट हुई भारतीय क्रिकेट टीम, जानिए आंकड़े

Jun 09, 2024
11:58 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में महज 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह टी-20 विश्व कप इतिहास में पहला मौका है, जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ ऑलआउट हुई है। भारतीय टीम के बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही और बल्लेबाज अपने विकेट फेंककर चलते बने।

आंकड़े

टी-20 विश्व कप में 8 बार आमने-सामने हो चुकी है दोनों टीमें

टी-20 विश्व कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान का 8 बार आमना सामना हुआ है। इसमें भारतीय टीम ने 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह एक मैच टाई हुई था, लेकिन बॉल आउट में भारत ने उसमें जीत हासिल की थी। इन सभी 8 मैचों में भारतीय टीम पहली बार ऑलआउट हुई है। इससे पहले उसके मैच में अधिकतम 9 विकेट ही गिरे थे।

पारी

कैसी रही भारत की पारी?

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 रन बनाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रन का लक्ष्य मिला है। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 20 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 रन की पारी खेली। 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए।