Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 25 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश ने दर्ज की अपनी दूसरी जीत (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप 2024: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 25 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स

Jun 13, 2024
11:38 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के 27वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 25 रन से हराकर इस संस्करण में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। किंग्सटाउन में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 134/8 का स्कोर ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

ऐसा रहा रोचक मुकाबला 

बांग्लादेश की ओर से नजमुल हसन शांतो (1) और लिटन दास (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए। मुश्किल घड़ी में शाकिब अल हसन ने अर्धशतक (64*) लगाया। उनके अलावा तंजीद हसन (35) और महमूदुल्लाह (25) ने उपयोगी योगदान दिया और बांग्लादेश का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। जवाब में नीदरलैंड से माइकल लेविट (18) और मैक्स ओडॉड (12) बड़ी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद विक्रमजीत सिंह (26) और सिब्रांड एंजेलब्रेक्ट (33) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

शाकिब 

शाकिब ने लगाया अर्धशतक 

जब बांग्लादेश ने 23 के स्कोर पर लिटन दास के रूप में अपना दूसरा विकेट खोया, तब शाकिब क्रीज पर आए। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करके विपक्षी गेंदबाजों में दबाव डालने का प्रयास किया। इस अनुभवी बल्लेबाज ने 38 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने तंजीद हसन के साथ मिलकर 48 रन की उपयोगी साझेदारी भी की। वह 46 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे।

उपलब्धि 

शाकिब 2,500 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन वाले पहले बांग्लादेशी बने 

अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान शाकिब टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2,500 रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने अब तक 125 मैचों की 122 पारियों में 121.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,515 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 84 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 13 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। शाकिब के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन महमूदुल्लाह (2,360) ने बनाए हुए हैं।

रिशाद हुसैन

रिशाद हुसैन ने चटकाए 3 विकेट 

बांग्लादेश की जीत में रिशाद हुसैन ने अहम भूमिका निभाई। इस लेग स्पिनर ने एंजेलब्रेक्ट के रूप में अपना पहला शिकार बनाया। उसी ओवर में उन्होंने बास डे लीडे (0) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने निचले क्रम में लोगन वैन वीक (2) का विकेट चटकाया। रिशाद ने अपने 4 ओवर में 33 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 7.19 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट ले लिए हैं।

अंक तालिका 

बांग्लादेश ने सुपर-8 की ओर बढ़ाया कदम 

यह ग्रुप-D में मौजूद बांग्लादेश की दूसरी जीत है और शांतो की कप्तानी में टीम अब 4 अंको के साथ (+0.478) दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश को अपने आखिरी ग्रुप मैच में 16 जून को नेपाल क्रिकेट टीम से खेलना है। इस ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका 6 अंको के साथ (+0.603) पहले ही सुपर-8 में प्रवेश कर चुकी है। नीदरलैंड की यह दूसरी हार है और डच टीम 2 अंक (-0.408) के साथ तीसरे पायदान पर है।