शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड के खिलाफ लगाया अर्धशतक, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 2,500 रन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 27वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतकीय पारी (64*) खेली।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 13वां अर्धशतक रहा, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/5 का स्कोर बनाया।
इस बीच शाकिब ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 2,500 रन भी पूरे किए।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही शाकिब की पारी
जब बांग्लादेश ने 23 के स्कोर पर लिटन दास के रूप में अपना दूसरा विकेट खोया, तब शाकिब क्रीज पर आए।
उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करके विपक्षी गेंदबाजों में दबाव डालने का प्रयास किया। इस अनुभवी बल्लेबाज ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस बीच उन्होंने तंजीद हसन के साथ मिलकर 48 रन की उपयोगी साझेदारी भी की।
वह 46 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
उपलब्धि
शाकिब 2,500 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन वाले पहले बांग्लादेशी बने
अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान शाकिब टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2,500 रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने अब तक 125 मैचों की 122 पारियों में 121.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,515 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 84 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 13 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
शाकिब के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन महमूदुल्लाह (2,360) ने बनाए हुए हैं।
आंकड़े
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन वाले बांग्लादेशी हैं शाकिब
शाकिब बांग्लादेश की ओर से टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 39 मैचों में 24.75 की औसत और 121.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 817 रन बनाए हैं।
वह 6 बार नाबाद भी रहे हैं। इस बीच उन्होंने अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 विश्व कप में का सर्वोच्च स्कोर 84 रन रहा है।
उनके बाद इस सूची में तमीम इकबाल (514) और महमूदुल्लाह (424) हैं।
लेखा-जोखा
बांग्लादेश ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
बांग्लादेश की ओर से पारी की शुरुआत करने आए नजमुल हसन शांतो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए लिटन भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
मुश्किल घड़ी में शाकिब ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा तंजीद हसन (35) और महमूदुल्लाह (25) ने उपयोगी योगदान दिया और बांग्लादेश का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
नीदरलैंड से आर्यन दत्त और वैन मीकेरेन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।