टी-20 क्रिकेट: तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, लगातार 3 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम की युवा सनसनी तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट के इतिहास में लगातार 3 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेलते हुए तिलक ने मेघालय के खिलाफ 151 रन की पारी खेली।
इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 मुकाबलों में शतक जड़े थे। ये तिलक के टी-20 करियर का चौथा शतक है।
पहली बार किसी भारतीय ने टी-20 में 150 से अधिक रन बनाए हैं।
पारी
कैसी रही तिलक की पारी और साझेदारी?
मेघालय के खिलाफ हैदराबाद का पहला विकेट सिर्फ 1 रन पर गिर गया था। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए तिलक ने 67 गेंदों का सामना किया और 151 रन बनाए। उनके बल्ले से 14 चौके और 10 छक्के निकले।
टी-20 क्रिकेट में यह उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने तन्मय अग्रवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 गेंदों में 122 रन की साझेदारी निभाई।
इसके अलावा बुद्धि राहुल के साथ 84 रन और मिकिल जायसवाल के साथ 41 रन जोड़े।
करियर
टी-20 करियर में तिलक ने पूरे किए 3,000 रन
तिलक ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 3,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 92वें टी-20 मुकाबले में इस आंकड़े को छूआ है।
तिलक के टी-20 करियर की स्ट्राइक रेट 146.18 की रही है। उन्होंने 4 शतक के अलावा 16 अर्धशतक भी लगाए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस खिलाड़ी ने 20 मैच की 19 पारियों में 51.33 की औसत और 161.25 की स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए हैं।