सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: सेमीफाइनल में राजस्थान को हराकर तमिलनाडु ने फाइनल में किया प्रवेश

मोटेरा स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले तमिलनाडु ने राजस्थान को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। पहले खेलते हुए राजस्थान ने कप्तान अशोक मनेरिया के अर्धशतक की मदद से 154/9 का स्कोर बनाया। जवाब में तमिलनाडु ने अरुण कार्तिक की जबरदस्त पारी (89* रन, 54 गेंद) की बदौलत 19वें ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। आइए एक नजर डालते हैं मैच पर।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज तमिलनाडु के एन जगदीशन ने 28 गेंदों में 28 रन बनाए और इस सीजन के अपने सातवें मैच में 350 रनों का आंकड़ा छूआ और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पंजाब के प्रभसिमरन सिंह दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने छह मैचों में 326 रन बनाए हैं। वहीं तमिलनाडु के बल्लेबाज अरूण कार्तिक (89*) ने अपने टी-20 करियर का उच्चतम स्कोर बनाया है।
पहले खेलते हुए सिर्फ 13 ओवर में 120/2 का स्कोर कर चुकी राजस्थान की टीम अंतिम ओवरों में लड़खड़ा गई। तमिलनाडु की ओर से एम मोहम्मद और साई किशोर ने न सिर्फ राजस्थान के विकेट हासिल किए बल्कि विपक्षी टीम के रन भी रोक दिए। मोहम्मद ने 24 रन देकर चार विकेट लिए। वह तमिलनाडु की ओर से इस सीजन में एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने। वहीं साई किशोर ने 16 रन देकर दो विकेट लिए।
सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान ने पहले खेलते हुए अशोक मनेरिया (51 रन, 32 गेंद) और अर्जित गुप्ता (45 रन, 35 गेंद) की मदद से 155 रनों का लक्ष्य दिया। तमिलनाडु की ओर से मोहम्मद (4/24) और साई किशोर (2/16) ने उम्दा गेंदबाजी की। जवाब में अरुण कार्तिक ने नौ चौको और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेली और टीम का फाइनल में पहुंचाया। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 26* रन बनाए।
मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है। पहले मैच में झारखंड को 66 रनों से हराने वाली तमिलनाडु ने अपने दूसरे मैच में असम को 10 विकेट से हराया। इसके बाद तीसरे मुकाबले में ओडिशा को 8 विकेट से और चौथे मैच में हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। लीग स्टेज के आखिरी मैच में बंगाल को 8 विकेट से और क्वार्टरफाइनल में हिमाचल को पांच विकेट से हराया था।