सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: श्रेयस अय्यर करेंगे मुंबई की कप्तानी, पृथ्वी शॉ को भी मिली जगह
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 23 नवंबर से होनी है, जिसमें मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। ऐसे में अनुभवी अजिंक्य रहाणे बतौर बल्लेबाज अय्यर के नेतृत्व में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि रहाणे रणजी ट्रॉफी में मुंबई की अगुआई कर रहे थे। वहीं, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है। आइए मुंबई की टीम पर एक नजर डालते हैं।
अय्यर टी-20 प्रारूप में सही विकल्प हैं- MCA
इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "अय्यर सैयद मुश्ताक अली के लिए मुंबई की टी-20 टीम की अगुआई करेंगे और शॉ को भी शामिल किया गया है। रहाणे अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे क्योंकि MCA को लगता है कि अय्यर इस प्रारूप के लिए सही विकल्प हैं।" बता दें कि इससे पहले शॉ को फिटनेस कारणों से रणजी ट्रॉफी के मैच से बाहर कर दिया गया था।
IPL 2024 का खिताब जिताकर कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं अय्यर
अय्यर की कप्तानी में IPL 2024 में KKR ने खिताब पर कब्जा जमाया था। लीग स्टेज में KKR ने 20 अंक (+1.428) के साथ पहले पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद उसने पहले क्वालीफायर में SRH को हराया और फाइनल में जगह पक्की कर ली। KKR ने खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था। अय्यर ने पिछले सीजन में 39.00 की औसत से 351 रन बनाए थे।
ऐसी है मुंबई की टीम
ऑलराउंडर शिवम दुबे, मुशीर खान और तुषार देशपांडे अभी भी अपनी चोटों से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और यही मुख्य कारण है कि MCA ने उन्हें नहीं चुना। मुंबई की 17 सदस्यीय टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस और जुनेद खान।
व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं हैं सूर्यकुमार
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का चयन मुश्ताक अली ट्रॉफी के शुरुआती मैचों के लिए नहीं किया गया है। खबरों के मुताबिक, उनकी बहन दीनल दयाल की शादी है, जिसके चलते सूर्यकुमार शुरुआती मैचों में मुंबई के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनके बाद के मैचों के दौरान मुंबई की टीम से जुड़ने की संभावना है। मुंबई की टी-20 टीम में ऑलराउंडर शार्दुल को भी चुना गया है।