सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: दिनेश कार्तिक और मुरली विजय संभावित खिलाड़ियों में शामिल
भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु के संभावित खिलाड़ियों में शामिल किए गए हैं। उनके अलावा मुरली विजय और विजय शंकर भी इन 26 संभावित खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) ने बुधवार को खिलाड़ियों का ऐलान किया है। बता दें मुश्ताक अली ट्रॉफी अगले साल 10 जनवरी से खेली जानी है।
अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन नहीं है टीम का हिस्सा
बल्लेबाज अरुण कार्तिक और गेंदबाज संदीप वारियर की भी टीम में वापसी हुई है। बता दें अरुण कार्तिक सात साल के लम्बे अंतराल के बाद तमिलनाडु की टीम में वापस लौटे हैं। भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन स्क्वाड में शामिल नहीं किए गए हैं । सभी चयनित खिलाड़ी 19, 20 और 21 दिसंबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में तीन अभ्यास मैच खेलेंगे।
संभावित खिलाड़ियों को चयन पर क्या बोले चयनकर्ता?
चोट के कारण वरुण चक्रवर्ती भी टीम में नहीं है। इनके अलावा अभिनव मुकुंद को भी टीम में जगह नहीं मिली है। टीम के चयनकर्ता वासुदेवन ने कहा, "हमने अरुण कार्तिक और संदीप वारियर को अभ्यास मैच खेलने का मौका दिया है ताकि उनके प्रदर्शन पर नजर डाली जा सके। खिलाड़ियों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए टी-20 प्रारूप के हिसाब से इस समय हमारे पास सबसे अच्छा स्क्वाड है।"
तमिलनाडु की संभावित खिलाड़ियों की सूची
दिनेश कार्तिक, एम विजय, बी अपराजित, बी इंद्रजीत, विजय शंकर, एम शाहरुख खान, सी हरि निशांत, प्रदोष रंजन पॉल, केबी अरुण कार्तिक, अक्षय वी श्रीनिवासन, एन जगदीसन, एम अभिनव, अश्विन क्रिस्ट, एम मोहम्मद, जी पेरियासामी , संदीप वारियर, एस हरीश कुमार, के विग्नेश, आर सिलम्बरासन, जे कौसिक, आर सोनू यादव, एम अश्विन, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, एल सत्यनारायणन और एमई अरुण मोशी।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नजर आ सकते हैं ये बड़े खिलाड़ी
जून 2019 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह पंजाब की संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। हालांकि, अभी उन्हें BCCI से इसकी अनुमति लेनी है। वहीं मैच-फिक्सिंग के आरोपों के चलते बैन झेलने वाले तेज गेंदबाज एस श्रीसंत प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्हें केरल की टीम ने संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया है। दूसरी तरफ अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए दिखेंगे।