सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मुंबई ने पांच में से हारे चार मैच, कोच ने दिया इस्तीफा
इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसके ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो चुके हैं। वहीं इस घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई की टीम प्ले-ऑफ में जगह नहीं बना पाई और पांच में से चार मैच हारकर बाहर हो गई। मुंबई के खराब प्रदर्शन के बाद अब टीम के कोच अमित पगनिस ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
टीम के खराब प्रदर्शन के कारण इस्तीफा देना चाहता हूं- अमित
अमित को पिछले महीने ही मुंबई का कोच नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल 31 मार्च 2021 तक था। उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के पदाधिकारियों को मेल लिखकर इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने लिखा, "मैं मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए मौजूदा स्थिति से हटना चाहूंगा।" यह देखना दिलचस्प होगा कि MCA उनके इस्तीफे को स्वीकार करती है या उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी तक बरकरार रखने के लिए राजी कर लेती है।
कोरोना के कारण टीम नहीं कर पाई जरूरी अभ्यास- अमित
अमित ने टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी खुद ली और बताया कि कोरोना के कारण मुंबई को अभ्यास करने का सही समय नहीं मिल सका। उन्होंने आगे कहा, "मैं टीम के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदारी लेता हूं और इस बात को उजागर करना चाहता हूं कि कोरोना महामारी के बीच तैयारी की कमी के कारण ऐसा परिणाम आया। हमें एक टीम के रूप में तैयार होने और अभ्यास करने के लिए उपयुक्त समय नहीं मिल सका।"
सिर्फ एक ही मैच जीत सकी मुंबई
मुंबई की टीम एलीट ग्रुप-E में हरियाणा, दिल्ली, केरल, पुदुचेरी और आंध्र प्रदेश के साथ शामिल थी और पांच मैचों में से केवल एक जीत के साथ ग्रुप टेबल में सबसे नीचे रही। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में मुंबई अपने शुरुआती चार मैच हारकर ही प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हुई थी। मुंबई ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में आंध्र प्रदेश को पांच विकेट से हराकर इकलौती जीत हासिल की थी।
सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे और धवल कुलकर्णी ने किया निराश
टीम की असफलता का कारण मुख्य खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। कप्तान सूर्यकुमार ने पांच पारियों में सिर्फ 75 रन बनाए जबकि उपकप्तान आदित्य तारे ने 56 रनों का योगदान दिया। वहीं अनुभवी गेंदबाज धवल कुलकर्णी चार मैचों में कोई विकेट नहीं ले सके। दूसरी तरफ तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी महंगे साबित हुए। बल्लेबाजी में शिवम दूबे (161), सरफराज खान (115) और यशस्वी जायसवाल (103) ने प्रभावी प्रदर्शन किया।