सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: BCCI ने खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाई, अब मिलेंगे इतने पैसे
बीते रविवार से शुरू हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ कोरोना ब्रेक के बाद भारत में फिर से घरेलू क्रिकेट की शुरुआत हो गई है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस घरेलू टी-20 ट्रॉफी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, BCCI ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के छह राज्य संघों की मेजबानी शुल्क (होस्ट फीस) और खिलाड़ियों की मैच फीस में बढ़ोतरी की है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बायो बबल के चलते आयोजन का खर्चा बढ़ा
BCCI ने मेजबानी शुल्क 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये, जबकि खिलाड़ियों की मैच फीस 50,000 से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दी है। बायो बबल के चलते आयोजन का खर्चा ज्यादा आ रहा है, इसीलिए BCCI ने मेजबानी शुल्क में इजाफा किया है। बता दें कि इस बार बेंगलुरु, कोलकाता, वडोदरा, इंदौर और मुंबई को क्रमशः पांच एलीट ग्रुप की मेजबानी दी गई है। दूसरी तरफ चेन्नई प्लेट ग्रुप के सभी मुकाबलों की मेजबानी कर रहा है।
बोर्ड के सचिव जय शाह ने जताई खुशी
BCCI के सचिव जय शाह ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा, "अहमदाबाद में हाल ही में आयोजित हुई वार्षिक बैठक और BCCI में अपने सहयोगियों के साथ हुई चर्चा के बाद, मुझे इस साल के सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए मेजबानी शुल्क में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। मेजबानी शुल्क 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3.5 लाख रूपये तक कर दी गई है।"
मुश्ताक अली के आयोजन पर टिकी हैं BCCI की निगाहें
कोरोना ब्रेक के बाद अब भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन फिर से शुरू हो रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद BCCI आगे के टूर्नामेंट्स के आयोजन को लेकर विचार करेगी, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी शामिल है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार IPL के लिए फरवरी में ऑक्शन होना है, ऐसे में मुश्ताक अली का प्रदर्शन खिलाड़ियों के लिए अहम रहने वाला है।
BCCI ने जारी की है गाइडलाइन
कोरोना के कारण इस बार स्वास्थ्य संबंधित गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमे मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को आपस में किसी तरह का कॉन्टैक्ट नहीं करने की सलाह दी गई है। अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम सभी नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा। प्रतियोगिता के चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले 26 और 27 जनवरी (डबल हेडर) को खेले जाएंगे। इसके बाद 29 जनवरी को सेमीफाइनल और 31 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा।