सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: एक दिन में लगे दो बड़े शतक, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
इस समय भारत की प्रतिष्ठित घरेलू टी-20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला जारी है।
बीधे बुधवार को केरल के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली का दूसरा सबसे तेज शतक लगा दिया।
वहीं मेघालय के कप्तान पुनीत बिष्ट ने एक पारी में रिकॉर्ड 17 छक्के लगा दिए।
आइए कल बने इन दोनों बड़े रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
अजहरुद्दीन ने लगाया घरेलू टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक
केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में महज 37 गेंदों में शतक लगाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का दूसरा सबसे तेज शतक लगा दिया।
वह केरल की ओर से इस प्रतियोगिता में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उनसे पहले रोहन प्रेम ने टीम से सर्वाधिक 92 रन बनाए थे।
इस घरेलू टी-20 प्रतियोगिता का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने 2018 में सिर्फ 32 गेंदों में शतक लगाया था।
लेखा-जोखा
अजहरुद्दीन के दम पर केरल ने आसानी से जीता मुकाबला
अजहरुद्दीन ने मुंबई के खिलाफ 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 गेंदों में नाबाद 137* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिलवाई।
इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 11 छक्के और नौ चौके भी लगाए।
उन्होंने रॉबिन उथप्पा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। केरल ने दो विकेट खोकर महज 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
रिकार्ड्स
पुनीत बिष्ट ने बनाया यह रिकॉर्ड
बीते बुधवार को मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक और बड़ा रिकॉर्ड टूटा।
मेघालय के कप्तान पुनीत बिष्ट ने 146* रनों की पारी खेली और टी-20 में दूसरे सर्वाधिक निजी स्कोर करने वाले भारतीय बने।
उन्होंने इस दौरान 17 छक्के भी लगाए और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने।
उनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम था, जिन्होंने 15 छक्के लगाए थे।
लेखा-जोखा
मेघालय ने बड़े अंतर से जीता मैच
मेघालय ने बुधवार को चेन्नई में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी-20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में मिजोरम पर 130 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
मेघालय के कप्तान पुनीत बिष्ट ने 17 छक्कों और छह चौकों की मदद से 51 गेंदों में नाबाद 146 रन बनाए और उनकी टीम ने 230/6 का स्कोर किया।
जवाब में सिक्किम सिर्फ नौ विकेट खोकर सिर्फ 100 रन ही बना सकी।